Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन में Coronavirus से 717 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 11,329 हुई

ब्रिटेन में Coronavirus से 717 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 11,329 हुई

 ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 717 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 11,329 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 717 की बढ़ोतरी हुई है। 

Reported by: Bhasha
Published on: April 13, 2020 23:00 IST
ब्रिटेन में Coronavirus से 717 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 11,329 हुई- India TV Hindi
Image Source : AP ब्रिटेन में Coronavirus से 717 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 11,329 हुई

लंदन: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 717 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 11,329 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 717 की बढ़ोतरी हुई है। पिछले कुछ दिनों में रोज़ मरने वालों की संख्या में वृद्धि सबसे कम है। हालांकि, आंकड़ों के संग्रह में देरी के कारण सप्ताहांत के बाद संख्या का घटना असामान्य नहीं है। यह संख्या सिर्फ अस्पताल में होने वाली मौतें ही बताती है। 

तुर्की के जेल में सजा काट रहे तीन कैदियों की कोरोना वायरस से मौत 

तुर्की की जेलों में सजा काट रहे तीन कैदियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। तुर्की के न्याय मंत्री ने सोमवार को कैदियों में कोविड-19 का संक्रमण फैलने की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। अब्दुल हमित गुल ने अंकारा में पत्रकारों को बताया कि अब तक 17 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश उनमें से तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।” गुल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 13 कैदियों की हालत स्थिर है । उनमे से गंभीर बीमारी से पीड़ित एक कैदी को गहन चिकित्सा में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार तुर्की में लगभग 57,000 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं और लगभग 1200 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement