लंदन। जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत सरकार ने जो कदम उठाया हुआ है उस कदम का विरोध करने वाले नेता जेरेमी कॉर्बिन से बुधवार को कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। जेरेमी कॉर्बिन यूके में विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता है और उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के भारत के कदम का विरोध किया था। कश्मीर पर जेरेमी कॉर्बिन के बयान का पाकिस्तान ने समर्थन किया था और दुनियाभर में अपना प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए उनके बयान का इस्तेमाल किया था।
जेरेमी कॉर्बिन ने कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के बाद बयान दिया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ कश्मीर में मानव अधिकारों की स्थिति पर बात की है, उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से हिंसा और भय का जो चक्र चल रहा है उसपर रोक लगनी चाहिए।
कांग्रेस पार्टी के नेताओं की जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है, भाजपा ने अपने ट्विटर हेंडल कांग्रेस के इस कदम को भय पैदा करने वाला बताया है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी को देश की जनता को यह बताना होगा कि उसके नेता विदेश जाकर विदेशी नेताओं से भारत के बारे मे ंक्या बात करते हैं। भाजपा ने अपने ट्विटर हेंडल पर आगे लिखा कि ऐसे शर्मनाक काम के लिए देश की जनता कांग्रेस पार्टी को करारा जबाव देगी।
कश्मीर पर जेरेमी कॉर्बिन के भारत विरोधी बयान के बावजूद बुधवार को कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की जेरेमी से मुलाकात के बाद पार्टी पर यह आरोप लग रहे हैं कि वह जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ है और अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करके पार्टी कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कर रही है।