Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों के असली आंकड़े नहीं बता रहा है चीन: ब्रिटिश शिक्षक

कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों के असली आंकड़े नहीं बता रहा है चीन: ब्रिटिश शिक्षक

चीनी शहर वुहान में फंसे एक ब्रिटिश शिक्षक ने कहा कि एशिया के सबसे बड़े देश के अधिकारी इस बीमारी से मरने वाले लोगों का वास्तविक आंकड़ा छिपा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 02, 2020 7:41 IST
Coronavirus UK Teacher, Coronavirus Live Updates, Death toll rises to 304 in China
यह वायरस चीन में अभी तक 300 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। AP

लंदन: चीनी शहर वुहान में फंसे एक ब्रिटिश शिक्षक ने कहा कि एशिया के सबसे बड़े देश के अधिकारी इस बीमारी से मरने वाले लोगों का वास्तविक आंकड़ा छिपा रहा है। ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम एलेंडर (37) नाम के ब्रिटिश शिक्षक 83 ब्रिटिश नागरिकों को वापस ले जाने वाले चार्टर्ड प्लेन में खुद की जगह बना पाने में और दूतावास से संपर्क करने में असफल रहे। शिक्षक ने ब्रिटिश मीडिया से कहा कि उन्हें नहीं पता कि जो यहां फंसे हुए हैं, उनके साथ आगे क्या होने वाला है।

बता दें कि वुहान ही वह शहर है जहां से यह वायरस दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। स्वास्थ्य आपदा के मद्देनजर चीनी अधिकारियों ने वुहान के 1.1 करोड़ निवासियों और हुबेई प्रांत के अन्य शहरों के निवासियों की यात्रा को प्रतिबंधित कर रखा है। तेजी से फैले इस बीमारी की शुरुआत में जब संक्रमित लोगों की संख्या कम थी, तब से सरकार वास्तविक संख्या को छिपा रही है। एलेंडर ने कहा, ‘बिल्कुल वे ऐसा कर रहे हैं। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं है कि वास्तविक संख्या कितनी है, लेकिन दिसंबर की शुरुआत में ही इससे भयंकर प्रकोप फैलने की बात कही जा रही थी।’

उन्होंने कहा, ‘चीन में इसके वास्तविक आंकड़े कितने हैं, इसका पता लगाने का कोई साधन नहीं है। इसके साथ ही सिर्फ 'पुष्टिकृत' मामलों का जिक्र ही किया जा रहा है। हालांकि बिना पुष्टि वाले कई मामले होंगे।’ एलेंडर खुद को वापस ब्रिटेन ले जाने के लिए गोफंडमी पेज का संचालन कर रहे हैं, ताकि वे अपने देश अपने पैरों पर जा सकें। रविवार सुबह तक कोरोनावायरस के चलते चीन में 304 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 14380 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement