लंदन: ब्रिटेन में संसद भवन के बाहर आज एक कार सुरक्षा अवरोधकों से टकराई जिसमें वहां से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए। स्कॉटलैंड यार्ड ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तुरंत पुरुष ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि यह किस तरह का हमला था और क्या इसका संबंध किसी आतंकवादी समूह से है। यह घटना आज सुबह स्थानीय समयानुसार 7:37 बजे हुई।
स्कॉटलैंड यार्ड के सशस्त्र अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सुबह 7:37 बजे एक कार संसद भवन के बाहर अवरोधकों से टकराई। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने कार के पुरुष ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘वहां से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए। अधिकारी अब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।’’ पार्लियामेंट स्क्वायर के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मामले की जांच चल रही है।
वेस्टमिंस्टर में संसद भवन परिसर के आसपास लगे बड़े स्टील के अवरोधों से एक कार टकराई हुई दिख रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने देखा कि कार जानबूझकर अवरोधकों से टकराई। घटना के बाद से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।