Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. यूके पार्लियामेंट के बैरियर से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक गिरफ्तार

यूके पार्लियामेंट के बैरियर से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक गिरफ्तार

लंदन में एक गाडी अचानक से बैरियर तोड़कर आज यूके पार्लियामेंट में घुस गई। दर्जनों इमरजेंसी गाड़ियां और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। आम जनता को घटनास्थल से दूर रहने को कहा गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 14, 2018 13:47 IST
uk parliament
uk parliament

लंदन: ब्रिटेन में संसद भवन के बाहर आज एक कार सुरक्षा अवरोधकों से टकराई जिसमें वहां से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए। स्कॉटलैंड यार्ड ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तुरंत पुरुष ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि यह किस तरह का हमला था और क्या इसका संबंध किसी आतंकवादी समूह से है। यह घटना आज सुबह स्थानीय समयानुसार 7:37 बजे हुई।

स्कॉटलैंड यार्ड के सशस्त्र अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सुबह 7:37 बजे एक कार संसद भवन के बाहर अवरोधकों से टकराई। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने कार के पुरुष ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘वहां से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए। अधिकारी अब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।’’ पार्लियामेंट स्क्वायर के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मामले की जांच चल रही है।

वेस्टमिंस्टर में संसद भवन परिसर के आसपास लगे बड़े स्टील के अवरोधों से एक कार टकराई हुई दिख रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने देखा कि कार जानबूझकर अवरोधकों से टकराई। घटना के बाद से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement