Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में खत्म हो सकती है 800 साल पुरानी यह परंपरा

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में खत्म हो सकती है 800 साल पुरानी यह परंपरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में 800 साल पुरानी इस परंपरा को खत्म किया जा सकता है। इस बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन गंभीरता से विचार कर रहा है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 10, 2017 19:29 IST
Cambridge university- India TV Hindi
Cambridge university | Pixabay

लंदन: ब्रिटेन की प्रतिष्ठित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी 800 साल से ज्यादा पुरानी लिखित परीक्षा की परंपरा को खत्म करने पर विचार कर रही है। छात्रों की खराब होती लिखावट को देखते हुए यूनिवर्सिटी लैपटॉप या आईपैड पर परीक्षा के पक्ष में है। शिक्षकों ने कहा कि लैपटॉप पर बढ़ती निर्भरता की वजह से छात्रों की लिखावट खराब होती जा रही है जिसे पढ़ने में काफी दिक्कत होती है। लेक्चर के नोट्स लेने के लिए छात्रों के बीच लैपटॉप का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है और ऐसे में इस कदम के अमल में आने के साथ ही 800 साल से ज्यादा पुरानी हाथों से लिखकर पर्चे देने की परंपरा का भी अंत हो जाएगा।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने अपनी डिजिटल शिक्षा रणनीति के तहत अब इस मुद्दे पर परामर्श शुरू किया है, और इतिहास और क्लासिक्स संकाय के लिए इस साल की शुरुआत में एक टाइपिंग परीक्षा योजना की पहल की थी। इस शुरुआती पहल से जुड़ी कैंब्रिज के इतिहास संकाय में सीनियर लेक्चरर डॉ. सारा पीयरसल ने कहा कि मौजूदा छात्रों की पीढ़ी के बीच लिखावट एक लुप्त कला बनती जा रही है। उन्होंने अखबार को बताया, ‘15-20 साल पहले छात्र एक दिन में नियमित रूप से कुछ घंटे हाथ से लिखते हुए बिताते थे, लेकिन अब वे परीक्षा को छोड़कर कुछ भी हाथ से नहीं लिखते हैं।’

उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के तौर पर हम लिखावट में आने वाली गिरावट को लेकर चिंतित हैं। इसमें निश्चित रूप से गिरावट देखने को मिली है। छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए लिखावटों को पढ़ना मुश्किल होता जा रहा है। पीयरसल ने कहा कि यह स्वागत योग्य है कि विश्वद्यालय ऐसी पहल के बारे में सोच रहा है। हालांकि इस पहल से सभी लोग खुश हों ऐसा नहीं है। कुछ लोगों ने चिंता जताई है कि हाथ की लिखावट बीते दिनों की बात हो जाएगी और सिर्फ यादों में रहेगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement