लंदन: डाउनिंग स्ट्रीट ने आज कहा कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन प्रतिबंधों से सहमत नहीं हैं और अगर ब्रिटेन के नागरिक इससे प्रभावित होते हैं तो वह हस्तक्षेप करेंगी। इसके एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी आव्रजन नीति अमेरिकी सरकार का मामला है जैसे ब्रिटेन की आव्रजन नीति को हमारी सरकार द्वारा तय किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, लेकिन हम इस तरह के नज़रिए (ट्रंप के नजरिए) से सहमत नहीं हैं और अगर ब्रिटेन के नागरिकों पर इसका कोई असर पड़ता है तो साफ तौर पर हम अमेरिकी सरकार से उस बारे में बात करेंगे।
- सीरिया: अल-बाब शहर में हुए हवाई हमले में 10 नागरिकों की मौत
- 'ग्रीन कार्ड धारकों पर भी लागू होगा आव्रजन प्रतिबंध'
टेरेसा ने शरणार्थियों के अमेरिका पहुंचने को निलंबित करने ट्रंप के आदेश की निंदा करने से कल इनकार कर दिया था जिससे विवाद हो गया था। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने कहा था कि अपनी आव्रजन नीति का दायित्व वाशिंगटन का है। टेरीज़ा ने अंकारा की यात्रा के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अमेरिका शरणार्थियों को लेकर अमेरिकी नीति के लिए जिम्मेदार है। ब्रिटेन शरणार्थियों पर ब्रिटेन की नीति के लिए जिम्मेदार है।
इस बीच, टेरेसा की कंजर्वेटिव पार्टी से एक सांसद ने कल कहा था कि ट्रंप की नीति की वजह से उन्हें अमेरिका में प्रवेश करने से रोका जाएगा। इराक में जन्मे सांसद नदीम ज़हावी ने ट्वीट किया था कि उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि आदेश उन पर और उनकी पत्नी पर लागू होगा क्योंकि वे इराक में जन्मे हैं। हालांकि दंपति के पास ब्रिटेन का पासपोर्ट है। उन्होंने कहा, दुखद दिन। द्वितीय श्रेणी का नागरिक महसूस हुआ, अमेरिका के लिए दुखद दिन।