Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. टेरीजा मे की इराक को ‘चेतावनी’, कहा- इस्लामिक स्टेट कमजोर हुआ है पर हारा नहीं है

टेरीजा मे की इराक को ‘चेतावनी’, कहा- इस्लामिक स्टेट कमजोर हुआ है पर हारा नहीं है

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने शनिवार को अपने इराकी समकक्ष हैदर अबादी को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत की बधाई दी, लेकिन...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 10, 2017 20:14 IST
Theresa May | AP Photo- India TV Hindi
Theresa May | AP Photo

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने शनिवार को अपने इराकी समकक्ष हैदर अबादी को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) पर जीत की बधाई दी, लेकिन उन्होंने साथ ही चेताया कि यह आतंकी संगठन 'अभी तक हारा नहीं' है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थेरेसा ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी सीरिया की सीमा के पार से अभी भी इराक के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। उन्होंने इराकी प्रधानमंत्री द्वारा शुक्रवार को आतंकवादी समूह के खिलाफ लड़ाई की समाप्ति की घोषणा के बाद जारी एक बयान में यह बात कही।

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने शनिवार को इस्लामिक स्टेट के साथ युद्ध समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा था कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(IS) के सफाए के साथ ही इसके साथ देश का युद्ध समाप्त हो गया है। अल अबादी ने कहा था, ‘इस्लामिक स्टेट के कब्जे में सीरिया के पास बचे हुए इराकी क्षेत्र अब पूरी तरह से इराकी सशस्त्र सेना के कब्जे में हैं। हमारी सेना इराकी-सीरियाई सीमा पर पूरी तरह से नियंत्रण में है और इसलिए मैं इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध युद्ध समाप्ति की घोषणा करता हूं।’

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मे ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री अबादी और सभी इराकियों को इस ऐतिहासिक क्षण के लिए बधाई देती हूं। यह एक अधिक शांतिपूर्ण व समृद्ध देश के निर्माण की ओर एक नए अध्याय का संकेत है। हमें हालांकि इस बात पर स्पष्ट होना चाहिए कि दाएश अभी कमजोर हुआ है, लेकिन पूरी तरह हारा नहीं है। वह अभी भी सीरियाई सीमा के पार से इराक के लिए खतरा बना हुआ है।’ इराकी सेना ने शनिवार को इराक के पश्चिमी रेगिस्तान से IS लड़ाकों को उनके नियंत्रण वाले आखिरी इलाकों से खदेड़ दिया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement