Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन का 'विक्की डोनर' फेसबुक पर बेच रहा है स्पर्म

ब्रिटेन का 'विक्की डोनर' फेसबुक पर बेच रहा है स्पर्म

नई दिल्ली: 2012 में आई बॉलीवुड फिल्म विक्की डोनर तो आपने देखी ही होगी, उसमें हीरो अपना स्पर्म को डोनेट करता है ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के शख्स ने किया है और उसके इस काम

India TV News Desk
Published on: January 16, 2016 12:55 IST
sperm donar- India TV Hindi
sperm donar

नई दिल्ली: 2012 में आई बॉलीवुड फिल्म विक्की डोनर तो आपने देखी ही होगी, उसमें हीरो अपना स्पर्म को डोनेट करता है ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के शख्स ने किया है और उसके इस काम को सभी ने सराहा है। ब्रिटेन के रहने वाले सायमन वॉटसन यह काम किया है। सायमन ब्रिटेन में स्पर्म डोनट करते है और उनके शुक्राणुओं से 800 बच्चों का जन्म हुआ है। और तो और अब वह फेसबुक के माध्यम से स्पर्म बेच रहे हैं।

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में वॉटसन ने बताया कि वह पिछले 16 सालों से स्पर्म दान कर रहे हैं। वॉटसन कहते हैं मैं एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं जिसे कोई न तोड़ सके। हफ्ते में एक बार यह काम करता हूं। जितना मुझे याद है अभी तक करीब 800 बार कर चुका हूं और अगले चार साल में मैं इसे 1000 तक पहुंचा देना चाहता हूं। 41 साल के वॉटसन शायद दुनिया के सबसे सक्रिय स्पर्म डोनर में से एक हैं।

इस काम को अब सायमन ऑनलाइन शुरू करना चाहते हैं। ऑनलाइन मिलने वाले क्लाइंट से वह 50 हजार रूपए ले रहे हैं। सायमन हर तीन महीने में अपने चैकअप के लिए जाते हैं। और फिर इसकी रिपोर्ट वह अपने फेसबुक पेज पर डालते हैं। उनकी टाइमलाइन पर कौन महिला गर्भवति है और किसने बच्चे को जन्म दिया है इसी से भरी रहती है।

सायमन कहते हैं कि उन्हें गर्व है कि स्पेन से लेकर ताइवान तक उनके बच्चे फैले हुए हैं। उनके तीन बच्चे हैं। मीडिया से बातचीत में वॉटसन ने साफ किया कि 'जब तक यह ठीक से चल रहा है, मेरा रुकने का इरादा नहीं है। मेरे बच्चे दुनिया के कोने कोने में है और उनके माता-पिता भी मेरे शुक्रगुज़ार हैं।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement