Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. दुनिया के सबसे बड़े प्लेन को लैंड करते देखने वाले क्यों रह गए हैरान

दुनिया के सबसे बड़े प्लेन को लैंड करते देखने वाले क्यों रह गए हैरान

ब्रिटिश एयरवेज का A 380 सुपर जंबो विमान वर्गाकार टायर के साथ लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर उतरा जिससे उड्डयन विशेषज्ञ हैरान हैं।

India TV News Desk
Updated on: May 10, 2016 20:01 IST
BRITISH AIRWAYS- India TV Hindi
BRITISH AIRWAYS

लंदन: ब्रिटिश एयरवेज का A 380 सुपर जंबो विमान वर्गाकार टायर के साथ लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर उतरा जिससे उड्डयन विशेषज्ञ हैरान हैं। पिचका हुआ वर्गाकार टायर उड़ान BA 32 पर लैंडिग गियर का हिस्सा था। यह उड़ान हांगकांग से शुक्रवार को आई थी। एविएशन हेराल्ड की खबर के मुताबिक एयरबस ए 380.800 के चालक दल के सदस्यों को उड़ाने भरने पर टायर में दबाव का संकेत मिला था। चालक दल ने लंदन की 13 घंटे की उड़ान जारी रखने का फैसला किया और विमान के खुद से नहीं उतर पाने की स्थिति में इसे खुद से उतर कर खडे होने में सक्षम बनाने के लिए एक टो टग (वाहन) उपलब्ध रखने का अनुरोध किया था। खबर में बताया गया है कि विमान हीथ्रो की हवाईपट्टी पर सुरक्षित रूप से उतर गया।

ब्रिटिश एयरवेज की प्रवक्ता ने बताया कि विमान अपने 18 टायरों में एक के पिचके होने के साथ उतरा। उन्होंने बताया कि A 380 को पिचके हुए टायर के साथ उतरने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित डिजाइन किया गया है। चालक दल उस वक्त चकित रह गया, जब एक मुआयना में पाया गया कि टायर पिचक कर चौकोर हो गया जबकि सामान्यत: पहिये का केवल निचला भाग पिचकता है। नागरिक विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने इससे पहले ऐसा टायर कभी नहीं देखा।

उड्डयन विशेषज्ञों ने A 380 की चौकोर टायर की तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे इससे चकित हैं। एयरलाइन के एक कैप्टन ने कहा कि उतरते समय जब ब्रेक लगाया गया तब शायद टायर अलग हो गया हो लेकिन जोर देते हुए कहा कि विमान कभी भी खतरे में नहीं था। गौरतलब है कि एयरबस ए 380 दो मंजिला और चार इंजन वाला जेट एयरलाइनर है। यह दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है जिसमें 853 लोग बैठ सकते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement