लंदन: ब्रिटिश आम चुनाव में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की कंजरवेटिव पार्टी सामान्य बहुमत की ओर बढ़ चली है। हाउस ऑफ कामंस की 650 में से उसने 300 सीटें जीत ली है। यह जानकारी शुक्रवार को एक मीडिया रपट में सामने आई।
एड मिलिबैंड की लेबर पार्टी ने 220 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) को 56 और डेमोक्रेटिक युनियनिस्ट पार्टी तथा लिबरल डेमोक्रेट्स (लिब डेम्स) को आठ-आठ सीटों पर जीत मिली है।
बीबीसी के मुताबिक, कंजरवेटिव को 329 सीटें मिल रही हैं। सदन में बहुमत के लिए 326 सीटों की जरूरत है।
स्कॉटलैंड में लेबर पार्टी को एसएनपी ने बुरी तरह हराया है, जबकि इंगलैंड और वेल्स में भी इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली है।
लिब डेम्स के खाते में सिर्फ आठ सीटें जा रही हैं, विंस केबल, एड डेवी और डैनी अलेक्जेंडर अपनी सीटों से हार रहे हैं।
कैमरन ने कहा है कि अंतिम परिणाम के बारे कहना बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन वह सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।
कैमरन ने ऑक्सफोर्डशायर के अपने विटनी काउंटी संसदीय क्षेत्र से लौटने के बाद अपने संबोधन में कहा, "मेरा सामान्य-सा मकसद रहा है-युनाइटेड किंगडम में सभी के लिए शासन के आधार पर शासन करना।"
उन्होंने कहा, "मैं अपने देश, अपने युनाइटेड किंगडम को एकजुट रखना चाहता हूं, यह एकजुटता न सिर्फ वेल्स और स्कॉटलैंड के बीच अधिकारों के बंटवारे के अपने वादे के आधार पर बल्कि सभी पार्टियों के साथ सहमति के जरिए लाना चाहता हूं।"