Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन: सीरियाई रिफ्यूजी है लंदन ट्यूब ट्रेन हमले का एक आरोपी, जाहिर हुई पहचान

ब्रिटेन: सीरियाई रिफ्यूजी है लंदन ट्यूब ट्रेन हमले का एक आरोपी, जाहिर हुई पहचान

पुलिस ने सोमवार को लंदन ट्यूब ट्रेन में हुए आतंकवादी हमले के 2 आरोपियों में से एक की पहचान उजागर कर दी है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 18, 2017 20:16 IST
Yahyah Farroukh
Yahyah Farroukh | Facebook

लंदन: पुलिस ने सोमवार को लंदन ट्यूब ट्रेन में हुए आतंकवादी हमले के 2 आरोपियों में से एक की पहचान उजागर की है। इस हमले में 30 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिमी लंदन में शनिवार रात हॉनस्लो इलाके में एक चिकन शॉप के बाहर आरोपी याहया फारुख (21) को अधिकारियों द्वारा उसकी गिरफ्तारी से पहले रोके जाने की तस्वीर जारी की गई हैं। मेट्रोपोलिटन पुलिस अधिकारियों ने सोमवार सुबह भी इलाके की तलाश जारी रखी। फारुख के फेसबुक पेज के मुताबिक वह सीरिया का रहने वाला है।

अधिकारी सुर्रे के स्टानवेल में फारुख द्वारा बताए गए उसके घर के पते की भी तलाश कर रहे हैं, जो हीथ्रो हवाईअड्डे की बाहरी दीवार से केवल कुछ ही मीटर की दूरी पर है। फारुख 15 सितंबर की शाम को एक अज्ञात 18 वर्षीय युवक की पोर्ट ऑफ डेवर के पास गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गिरफ्तार होने वाला दूसरा व्यक्ति है। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली थी। 'द गार्जियन' की खबर में एक फेसबुक प्रोफाइल के हवाले से कहा गया है कि फारुख सीरिया के दमिश्क का रहने वाला है और वेस्ट थेम्स कॉलेज में दूसरी भाषाओं के वक्ता के तौर पर अंग्रेजी की पढ़ाई कर रहा था। उसकी प्रोफाइल के अनुसार, वह लंदन की किसी इंवेंट मैनेजिंग कंपनी में काम करता है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय कौंसिल नेता इयान हार्वे ने कहा कि 18 वर्षीय युवक एक इराकी अनाथ है, जो अपने माता-पिता की मौत के बाद ब्रिटेन आ गया था। गृह सचिव अंबर रूड ने कहा कि पुलिस ने जांच में अच्छी प्रगति कर ली है और सभी से चौकस रहने का आग्रह किया है। सहायक मेट्रोपोलिटन पुलिस आयुक्त मार्क रोऊली ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में समझ विकसित कर ली है कि बम कैसे बनाया गया होगा, लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement