लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार दिवसीय ब्रिटेन दौरे से पहले ब्रिटेन आज भारत की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में शामिल हो गया।
कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग 2018 ( चोगम) के तहत लंदन स्टॉक एक्सेंज में आयोजित एक समारोह में ब्रिटेन ने औपचारिक रूप से गठबंधन की सदस्यता की घोषणा की जिसका उद्देश्य 2030 तक सभी के लिए सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा मुहैया कराने के लिहाज से निजी और सार्वजनिक वित्त में एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि जुटाना है।
ब्रिटेन की साझेदारी में गठबंधन को विशेषज्ञ और सलाह मिलेगी हालांकि इसमें कोई मौद्रिक योगदान नहीं होगा।