Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन: भारतीय दुकानदार ने बोतल और कुर्सी से किया लुटेरे का मुकाबला

ब्रिटेन: भारतीय दुकानदार ने बोतल और कुर्सी से किया लुटेरे का मुकाबला

ब्रिटेन में भारतीय मूल के 40 वर्षीय साहसी दुकानदार ने चाकू लिए एक लुटेरे का वोदका की बोतल और कुर्सी जैसे चीजों की मदद से मुकाबला किया।

Bhasha
Updated on: May 09, 2017 20:07 IST
Youtube Screengrab- India TV Hindi
Youtube Screengrab

लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल के 40 वर्षीय साहसी दुकानदार ने चाकू लिए एक लुटेरे का वोदका की बोतल और कुर्सी जैसे चीजों की मदद से मुकाबला किया। ओल्डहैम, ग्रेटर मैनचेस्टर में एक व्यक्ति अनिल वेल्जी की घरेलू जरूरत की सामान वाली दुकान में अचानक घुस गया और उस पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया।

वेल्जी ने अपने किशोर पुत्र की मौजूदगी में हुए इस हमले से निपटने के लिए शराब की बोतल की मदद से बचाव का प्रयास किया। इसी दरम्यान वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद उन्होंने जमीन पर लेटे हुए ही हमलावर पर पैर से हमला किया, जो उनकी तरफ आ रहा था। इसके बाद वेल्जी ने काउंटर के पीछे रखी कुर्सी को उठाकर हमलावर को रोका। मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज की खबर के मुताबिक लुटेरे ने वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी और वहां से भाग निकला। हालांकि वेल्जी ने हाथ में लकड़ी का एक टुकड़ा लेकर कुछ दूर तक उसका पीछा किया।

वेल्जी ने मैनचेस्टर स्ट्रीट के प्रीमियर कन्वीनियंस में 23 अप्रैल को हुई घटना का फुटेज पुलिस के साथ साझा किया है। घटना में वेल्जी और उनके पुत्र को मामूली खरोंचें आई हैं। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के प्रवक्ता ने घटना की जानकारी होने की पुष्टि की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement