अक्रोतिरी (साइप्रस): इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमलों की मंजूरी के लिए ब्रितानी संसद में मतदान के कुछ ही घंटे बाद ब्रिटेन के लड़ाकू विमानों ने गुरुवार तड़के सीरिया पर हवाई हमले शुरू कर दिए।
हाउस ऑफ कॉमन्स में 397-223 के अंतर से हुए मतदान के कुछ ही समय बाद साइप्रस के अक्रोतिरी स्थित ब्रितानी एयरबेस से रॉयल एयरफोर्स के चार टोरनैडो युद्धक विमानों ने उड़ान भरी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विमानों ने सीरिया में हमले किए और उनके द्वारा निशाना बनाए गए ठिकानों की जानकारी आज उपलब्ध कराई जाएगी।
रॉयल एयरफोर्स वर्ष 2014 के बाद से इराक में आईएस के ठिकानों पर हमले करती आई है। इस अभियान को सीरिया तक विस्तार देने का फैसला सदन में साढ़े दस घंटे तक चली बहस के बाद लिया गया। इस बहस में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन को आतंकियों के गढ़ में ही उन पर हमला बोल देना चाहिए, न कि वापस बैठकर उनके द्वारा हम पर हमला बोले जाने का इंतजार करना चाहिए।