नई दिल्ली: बदलते समय के साथ लोगो के फैशन का तरीका इतना बदल गया है कि समझना मुश्किल हो जाता है की सामनेवाला शख्स ल़डका है या लडकी। ऎसा ही मामला ब्रिटेन मे भारतीय मूल की एक लड़की को दुर्लभ बीमारी के कारण चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों के बाल असामान्य तरीके से बढ रहे हैं। इस महिला का नाम हरनाम है। हरनाम को पॉलसिसटिक ओवरी सिंड्रोम है। इस बीमारी की वजह से उन्हें बचपन से ही काफी ज्यादा पूरे बदन में बाल होते जा रहें हैं। इस बीमारी की वजह से हरनाम का बचपन काफी बुरा बीता। हर कोई हरनाम की छाती, पैर और दाढी के बाल होने के वजह से मजाक उडाया करता था।
पुरुषो वाली बॉडी से खुश हैं
मीडिया से बातचीत के दौरान हमरनाम ने कहा हर किसी को अपनी बॉडी को दिल से स्वीकारना चाहिए और वह स्त्री होते हुए भी पुरूषों वाली बॉडी से वह खुश हैं। साथ ही उसने बताया कि एक दिन लुईसा कोलथस्र्ट नाम की फोटोग्राफर की नजर मुझपर पडी। हरनाम की सुंदरता और अजीबो-गरीब एटीट्यूड से वो इंप्रेस हो गई और जिसके चलते हरनाम को नए प्रोजेक्ट की मॉडल बनाने का फैसला किया।
उन्होंने हरनाम से संपर्क किया और अर्बन ब्राइड्समेड नाम की वेबसाइट के लिए दुल्हन बनने को कहा। ये एक फोटोग्राफी प्रोजेक्ट था। हरनाम ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए फौरन हां कर दी। जिसके बाद वह दाढ़ी वाली दुल्हन बनी। लोगों ने भी हरनाम की दुल्हन वाली फोटो को काफी पंसद किया।
अगली स्लाइड में देखिए हरनाम की सारी तस्वीरें