Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. बिट्रेन के लिए ब्रेक्सिट एक दंड जैसा: यूरोपीय संघ

बिट्रेन के लिए ब्रेक्सिट एक दंड जैसा: यूरोपीय संघ

यूरोपीय संघ (ईयू) के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क का कहना है कि ईयू, ब्रिटेन को दंडित नहीं करेगा क्योंकि ब्रेक्सिट स्वयं में एक दंड है जो पर्याप्त है। टस्क ने शुक्रवार को लंदन में दो वर्षीय ब्रेक्सिट वार्ता पर मसौदे के दिशा-निर्देश जारी किए।

Bhasha
Published on: March 31, 2017 19:01 IST
brist- India TV Hindi
brist

लंदन: यूरोपीय संघ (ईयू) के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क का कहना है कि ईयू, ब्रिटेन को दंडित नहीं करेगा क्योंकि ब्रेक्सिट स्वयं में एक दंड है जो पर्याप्त है। टस्क ने शुक्रवार को लंदन में दो वर्षीय ब्रेक्सिट वार्ता पर मसौदे के दिशा-निर्देश जारी किए।

ये भी पढ़े

समाचार पत्र इंडिपेंडेंट के मुताबिक, टस्क ने शुक्रवार को इन दिशा-निर्देशों को ईयू के सदस्य देशों के प्रमुखों को भेजने के बाद माल्टा में संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

इन मसौदा दिशा-निर्देश से प्रधानमंत्री थेरेसा मे को रियायत मिलती दिख रही है। इसमें संकेत दिया गया है कि ब्रेक्सिट प्रक्रिया के सुचारु रूप से शुरू होने पर भावी व्यापारिक प्रबंधन पर चर्चा हो सकती है।

टस्क ने कहा कि वार्ता के शुरुआती चरणों में ईयू, ब्रिटेन को दंडित करने की कोशिश नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "हम दंड नहीं देंगे क्योंकि ब्रेक्सिट स्वयं में एक दंड है।"

माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट भी इस दौरान टस्क के साथ संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ब्रेक्सिट पर चर्चा मुश्किल तो होगी लेकिन 'यह कोई युद्ध नहीं होगा।'

उन्होंने दोनों पक्षों को चेतावनी देते हुए कहा कि ब्रिटेन और अन्य ईयू देशों के नागरिकों को 'बार्गेनिंग चिप्स' की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

टस्क के मुताबिक, लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 में निर्धारित दो वर्ष की वार्ता अवधि के दौरान ईयू सबसे पहले लोगों पर विचार करेगा। ब्रिटेन में रह रहे ईयू नागरिकों का रिहायशी अधिकार मुख्य बिंदुओं में से एक रहेगा।

टस्क ने कहा कि ईयू अपनी सभी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करेगा। उन्होंने जोर दिया कि ब्रिटेन को भी ऐसा ही करना चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement