Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. VIDEO: पेरिस में 7 मंजिला इमारत में धमाका, आस पास की बिल्डिंग के शीशे चटके

VIDEO: पेरिस में 7 मंजिला इमारत में धमाका, आस पास की बिल्डिंग के शीशे चटके

पेरिस में जोरधार धमाका हुआ है। सेंट्रल पेरिस में ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। धमाके के बाद इलाके को खाली कराया जा रहा है।

India TV News Desk
Updated on: April 01, 2016 20:42 IST
paris- India TV Hindi
paris

पेरिस: पेरिस में जोरधार धमाका हुआ है। मध्य पेरिस में शुक्रवार को एक इमारत में हुए विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि पेरिस के छठे जिले में विस्फोट का कारण गैस में विस्फोट है।

जिस इमारत में विस्फोट हुआ, वह रियू डी उजेस मार्ग पर पेरिस शेयर बाजार की इमारत व एएफपी समाचार एजेंसी की इमारत के निकट स्थित है। इमारत से लोगों को बाहर निकालने के लिए घटनास्थल पर लगभग 140 दमकलकर्मी मौजूद हैं। इस इमारत में वकीलों, अकाउंटेंट व दूरसंचार कंपनियों के दफ्तर हैं।

यह इमारत पेरिस स्टॉक एक्सचेंज और एएफपी न्यूज एजेंसी के मुख्यालय के काफी करीब है। इमारत से घायलों को निकालने के काम में लगभग 140 अग्निशमनकर्मी जुटे हैं। घायलों में व्यवसायी, वकील, एकाउंटेंट और दूरसंचार कंपनी के कर्मी शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी फ्रांस में धमाके हो चुके हैं।

बीते साल भी दहल चुका है पेरिस

आपको बता दें कि बीते साल 14 नवंबर को पेरिस में कई जगह पर आतंकी हमले हुए थे जिसमे करीब 158 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले के लिए आतंकवादियों ने फुटबॉल स्टेडियम को भी निशाना बनाया था, जहां राष्ट्रपति ओलांद फ्रांस और जर्मनी बीच जारी दोस्ताना मैच देख रहे थे। हमले के तुरंत बाद उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया। सभी आठ आतंकवादियों को बाद में मार गिराया गया।

इन हमलों का सर्वाधिक भयावह मंजर बैटाकलां थिएटर में रहा, जहां आतंकवादियों ने कंसर्ट देख रही भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने कम से कम तीन बार अपने स्वचालित मशीन गन रिलोड की। लोगों को बंधक भी बनाया और जैसे ही सुरक्षाबलों ने थिएटर में घुसकर जवाबी कार्रवाई की हमलावरों ने स्वयं को उड़ा दिया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement