Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन: बर्मिंघम में बड़ी सड़क दुर्घटना, कई गाड़ियां आपस में भिड़ीं, 6 की मौत

ब्रिटेन: बर्मिंघम में बड़ी सड़क दुर्घटना, कई गाड़ियां आपस में भिड़ीं, 6 की मौत

ब्रिटेन के बर्मिंघम में रविवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। कई वाहनों के आपस में टकरा जाने की वजह से यहां 6 व्यक्तियों की जान चली गई...

Reported by: Bhasha
Published : December 17, 2017 19:12 IST
Britain Crash | AP Photo
Britain Crash | AP Photo

लंदन: ब्रिटेन के बर्मिंघम में रविवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। कई वाहनों के आपस में टकरा जाने की वजह से यहां 6 व्यक्तियों की जान चली गई। यह दुर्घटना बर्मिंघम के ब्रिस्टल रोड चौराहे पर ली बैंक मिडलवे अंडरपास में रात एक बजकर 10 मिनट पर हुई। वेस्ट मिडलैंड्स एंबुलेंस सर्विस के प्रवक्ता ने कहा, ‘दुर्घटना में 6 वाहन शामिल थे और यह हादसा बड़ा भयावह था।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली कार में एक पुरुष और एक महिला थीं। इस कार को वैसे तो काफी नुकसान पहुंचा लेकिन सौभाग्य से ये दोनों बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोट आई। प्रवक्ता ने बताया कि दूसरी कार काली रंग की थी और उसमें 3 लोग बैठे थे। इनमें से ड्राइवर एवं एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।

तीसरी कार में 4 लोग सवार थे। 3 की मौके पर जान चली गई। चौथे की हालत गंभीर है। वेस्टलैंड पुलिस की दुर्घटना जांच इकाई के सार्जेंट एलान हैंड्स ने कहा, ‘हम फिलहाल वाहनों की बहुत गंभीर टक्कर के हादसे से जूझ रहे हैं और संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर यह तय कर रहे हैं कि हादसा क्यों और कैसे हुआ।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement