Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. OMG! इस लड़की ने हमला करने आ रहे कोबरा का फन पकड़ लिया

OMG! इस लड़की ने हमला करने आ रहे कोबरा का फन पकड़ लिया

दक्षिण अफ़्रीका में अगर आप इस लड़की का कारनामा देखेंगे तो आपका पसीना छूट जाएगा। ये लड़की नदी किनारे बिकनी पहने धूप सेंक रही थी कि तभी एक कोबरा फन उठाए तेज़ी से उसकी तरफ

India TV News Desk
Published on: January 05, 2016 13:02 IST
kobra- India TV Hindi
kobra

दक्षिण अफ़्रीका में अगर आप इस लड़की का कारनामा देखेंगे तो आपका पसीना छूट जाएगा। ये लड़की नदी किनारे बिकनी पहने धूप सेंक रही थी कि तभी एक कोबरा फन उठाए तेज़ी से उसकी तरफ आया लेकिन इसके पहले कि वो उसे डसे, उस लड़की ने उसका फडन पकड़ा और दूर फेंक दिया।

वेस्टर्न कैप में इस घटना को वीडियो में क़ैद किया गया है और यूट्यूब पर पोस्ट भी किया गया है। जिस वक़्ट कोबरा ने हमला किया ये लड़की किसी से बात कर रही थी। इस लड़की की चुस्ती और फ़र्तीलापर देखने लायक था।

दिलचस्प बात ये है कि इस पांप को दूर खड़े दो कुत्ते भी देख रहे थे लेकिन उनकी हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं पड़ी।

लेकिन इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने वाले कुछ लोगों ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। वीडियो को ग़ौर से देखने पर पता चलता है कि पीछे कोई खड़ा है जो मछली पकड़ने की बंसी से नक़ली सांप को तेज़ी से खींच रहा है हालंकि कैमरे में डोर नज़र नहीं आती।

कुछ लोग तो इस चालाकी के झांसे में आ गये लेकिन कुछ ने नौ सैंकंड के वीडिये में इसे पकड़ लिया।

माइक वेलिंग ने लिखा: 'आप फिशिंग रॉड की परछाईं देख सकते हैं जो नक़ली सांप को खींच रही है। लेकिन शरारत अच्छी रही।'

एक अन्य ने लिखा: 'कितना नक़ली है, सांप न तो इतना तेज़ रेंगते हैं और न ही सीधी दिशा में रेंगते हैं। आप फिशिंग रॉड देक सकते हैं।'

ये शरारत करने वाले ने बाद में स्वीकार किया कि उसने अपनी बहन को डराने के लिये शरारत की थी। 'ये मेरी बहन के साथ एक शरारत थीI मैंने फिशिंग रॉड से कोबरा खींचा था। मैं और मेरा भाई बहन को डराने की कोशिश कर रहे थे लेकिन लगता है वह पहले से ही तैयार थी। वह मुझे नदी से सांप पकड़ते बचपन में देखा करती थी।

अगली स्लाइड में देखें वीडियो

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement