ब्रसेल्स: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स स्थित अपराध विग्यान संस्थान के बाहर एक विस्फोट हुआ। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सरकारी प्रसारक आरटीबीएफ ने खबर दी है कि देर रात करीब दो बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह साढ़े चार बजे) एक कार स्थल पर पहुंची और उसके बाद विस्फोट हो गया।
आरटीबीएफ ने कहा कि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन घटनास्थल पर हुआ नुकसान काफी ज्यादा है। घटनास्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई है और इलाके को सील कर दिया गया है। संस्थान बेल्जियम के न्याय अधिकारियों को जांच संबंधी परामर्श और सहयोग देता है। बेल्जियम 22 मार्च को ब्रसेल्स हवाईअड्डे और सब-वे पर हुए हमले के बाद से हाई अलर्ट पर है। इस हमले में 32 लोग मारे गए थे।