Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. बेल्जियम पुलिस ने 22 जगहों पर मारे छापे, 16 हिरासत में

बेल्जियम पुलिस ने 22 जगहों पर मारे छापे, 16 हिरासत में

ब्रसेल्स: बेल्जियम पुलिस ने 22 छापे मारकर 16 लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन पेरिस से भागा सालाह अब्देसलाम इनमें शामिल नहीं है। छापेमारी की कार्रवाई के बावजूद अधिकारियों ने लगातार तीसरे दिन राजधानी

Bhasha
Updated on: November 23, 2015 11:02 IST
बेल्जियम पुलिस ने 22...- India TV Hindi
बेल्जियम पुलिस ने 22 जगहों पर मारे छापे, 16 गिरफ्तार

ब्रसेल्स: बेल्जियम पुलिस ने 22 छापे मारकर 16 लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन पेरिस से भागा सालाह अब्देसलाम इनमें शामिल नहीं है। छापेमारी की कार्रवाई के बावजूद अधिकारियों ने लगातार तीसरे दिन राजधानी में आतंकवाद के खिलाफ अत्यधिक सतर्कता बरती।

संघीय अभियोजक एरिक वान डेर सिप्ट ने कहा कि, मोलेनबीक और बुसेल्स में अन्य स्थानों पर 19 छापे मारे गए और अन्य शहरों में तीन छापे मारे गए। उन्होंने कहा, हमें इस बात पर बल देना होगा कि छापेमारी के दौरान कोई भी आग्नेयास्त्र या विस्फोटक बरामद नहीं हुए।

वान डेर सिप्ट ने कहा, जांच में कुछ तत्वों के कारण कल की कार्रवाई आवश्यक हो गई थी। जांच हर हाल में लगातार जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक उस समय घायल हो गया था जब भागने की कोशिश में उसने अपनी कार से पुलिस को टक्कर मारने का प्रयास किया। अधिकारी एक या अधिक संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश में जुटे हुए हैं और सैकड़ों बल गश्त कर रहे थे।

बेल्जियम सरकार ने पेरिस में हुए आतंकवादी हमले जैसे किसी भी हमले को रोकने के लिए कल राजधानी में अत्यधिक सतर्कता बरतने का निर्णय किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement