बर्लिन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का ‘‘समर्थन नहीं करतीं।’’
मर्केल के प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट ने टि्वटर पर लिखा कि जर्मन सरकार इस रुख का समर्थन नहीं करती है क्योंकि यरुशलम की स्थिति पर निर्णय केवल द्वि-राष्ट्र समाधान की रूपरेखा के भीतर ही लिया जा सकता है। जर्मनी के विदेश मंत्री सिग्मर गैब्रिएल ने कहा कि उन्हें डर है कि ट्रंप के फैसले से ‘‘इस्राइल और फलस्तीन के बीच संघर्ष फिर बढ़ेगा।’’
उन्होंने सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एआरडी से कहा कि यह फैसला ‘‘आग में घी’’ डाल सकता है। गैब्रिएल ने लिखा ‘‘हमें उम्मीद है कि हमारी चिंताएं दूर हो सकती हैं लेकिन यह तो पहले ही बड़ी समस्या है।’’