Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. फ्रांस ट्रक हमले के बाद ये फोटो हुई वायरल, जानिए क्यों

फ्रांस ट्रक हमले के बाद ये फोटो हुई वायरल, जानिए क्यों

चश्मदीदों के मुताबिक ट्रक से कुचले गए लोगों की लाशें दूर-दूर तक बिखरी हुई थी और सड़क पर खून ही खून फैला हुआ था। लेकिन सोशल मीडिया में एक तस्वीर अधिक वायरल हो रही हैं। जो कि एक गुडिया की है। यह गुडिया एक लाश के पास रखी हैं। जानिए

India TV News Desk
Updated on: July 16, 2016 12:22 IST
DOLL- India TV Hindi
DOLL

नई दिल्ली: फ्रांस के नीस शहर में एक ट्रक ने भीड़भाड़ वाली सड़क पर सैकड़ों लोगों को कुचल दिया जिसमें 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने इसे आतंकी हमले की घोषणा कर दी है जिसके बाद इमरजेंसी तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी ग्रुप ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़े- नीस हमले में लापता हुआ बच्चा फेसबुक की मदद से मिला

बताया जा रहा है कि नीस के लोग नेशनल डे सेलिब्रेशन के बाद आतिशबाज़ी का लुत्फ उठा रहे थे इसी दौरान ट्रक ने लोगों को कुचल दिया। चश्मदीदों के मुताबिक ट्रक से कुचले गए लोगों की लाशें दूर-दूर तक बिखरी हुई थी और सड़क पर खून ही खून फैला हुआ था। लेकिन सोशल मीडिया में एक तस्वीर अधिक वायरल हो रही हैं। जो कि एक गुडिया की है। यह गुडिया एक लाश के पास रखी हैं।

इस तस्वीर के कारण विश्व भर के लोग आंकत के खिलाफ निंदा कर रहें है। हम आपको बता दें कि इस हमले में कई बच्चों की भी जान गई हैं। इस तस्वीर को लोग देखकर सोशल मीडिया और ट्विटर आंतक के खिलाप अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ट्विटर में आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

इस तस्वीर को देखकर किसी के पास कोई शब्द नहीं है कि वह क्या लिखे

इस हमले के बाद सैकड़ों लोग डर के मारे सड़क पर चिल्लाते-भागते नज़र आए। खास बात ये है कि ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब फ्रांस में पिछले साल हुए आतंकवादी हमले के बाद लगे इमरजेंसी से बाहर निकलने की घोषणा की गयी थी।

इस तस्वीर को देखकर एक ट्विटर हेंडल ने लिखा कि यह तस्वीर इतनी मार्मिक है कि इसके लिए कोई शब्द ही नहीं हैंष आज मासूमियत हमेशा के लिए कही खो गई।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement