Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. सुरक्षा कारणों से एम्स्टर्डम के शिफोल हवाईअड्डे को खाली कराया गया

सुरक्षा कारणों से एम्स्टर्डम के शिफोल हवाईअड्डे को खाली कराया गया

एम्स्टर्डम के शिफोल हवाईअड्डे को सुरक्षा संबंधी अलर्ट के बीच आंशिक रूप से खाली कराया गया। वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया।

India TV News Desk
Updated on: April 13, 2016 11:07 IST
amsterdam- India TV Hindi
amsterdam

हेग: एम्स्टर्डम के शिफोल हवाईअड्डे को सुरक्षा संबंधी अलर्ट के बीच आंशिक रूप से खाली कराया गया। वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। प्रवक्ता डेनिएल टिम्मर ने बताया कि, ‘‘पुलिस ने हवाईअड्डा प्लाजा और निकटवर्ती शेराटन होटल के एक हिस्से को खाली करा लिया है और एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि उनके पास इससे अधिक जानकारी नहीं है।

टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि भारी हथियारों से लैस नीदरलैंड के विशेष सैन्य बलों को हवाईअड्डे पर गश्त करते देखा गया। हवाईअड्डा पर ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुए हमलों के बाद से हाई अलर्ट घोषित है। सैन्य पुलिस प्रवक्ता एल्फ्रेड एलवांगर ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति को स्थानीय समयानुसार रात करीब पौने दस बजे हवाईअड्डा प्लाजा के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने चौक पर गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर मौजूद है और वे व्यक्ति के सामान की जांच कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि व्यस्त हवाईअड्डे में विमान सेवा बाधित नहीं हुई है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement