Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ISIS के खिलाफ तुर्की में रॉकेट प्रणाली तैनात करेगा अमेरिका

ISIS के खिलाफ तुर्की में रॉकेट प्रणाली तैनात करेगा अमेरिका

अंकारा: तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने मंगलवार को कहा कि सीरिया की सीमा से लगे तुर्की के इलाकों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ रक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका एक

India TV News Desk
Published on: April 26, 2016 21:03 IST
America's HIMARS- India TV Hindi
America's HIMARS

अंकारा: तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने मंगलवार को कहा कि सीरिया की सीमा से लगे तुर्की के इलाकों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ रक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका एक मिसाइल रक्षा प्रणाली भेजेगा।

ISIS के इलाकों से दाग़े गए राकेटों से तुर्की में अब तक 17 की मौत

अमेरिका एक हाई मोबिलिटी अर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमएआरएस) भेजेगा, जो एक हल्का मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर है, जिसे आर्मी मीडियम टैक्टिकल व्हीकल (एमटीवी) पर तैनात किया जाता है। उत्तरी सीरिया के आईएस नियंत्रित क्षेत्रों से दागे गए रॉकेटों से तुर्की के किलिस में 18 जनवरी से लेकर अब तक 17 लोग मारे जा चुके हैं। शुरू में तुर्की की धरती पर हमला करने से आईएस के आतंकवादी बचते रहे थे और उन्होंने इराक और सीरिया पर ही फोकस किया हुआ था, मग़र अब पिछले कुछ समय से वे तुर्की पर भी लगातार आतंकवादी हमले करने लगे हैं।

अमेरिकी रॉकेट 90 किलोमीटर तक बनाएंगे दुश्मन के ठिकानों को निशाना

स्थानीय समाचार पत्र 'डेली न्यूज' के मुताबिक, कावुसोग्लु ने कहा कि हमारे तोपों की क्षमता 40 किलोमीटर दूरी तक मार करने की है। वहीं अमेरिका के एचआईएमएआरएस की मारक क्षमता 90 किलोमीटर है। उन्हें तुर्की की सीमा पर मई में तैनात कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि एचआईएमएआरएस से आईएस के ठिकानों को अधिक क्षमता से निशाना बनाया जाएगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement