वाशिंगटन। अमेरिका ने अब तक भारत से 4,000 से अधिक अमेरिकी नागरिकों को वापस बुला लिया है और अभी भारत से लगभग 6,000 से अधिक लोगों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी। अमेरिकी विदेश विभाग ने अब तक 687 उड़ानों में 122 देशों से 65,000 अमेरिकी नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों को वापस बुलाया है।
अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वापस बुलाए जा रहे अमेरिकियों में पाकिस्तान से बुलाए गए 1,000 से अधिक अमेरिकी नागरिक शामिल हैं। वाणिज्य मामलों के प्रधान उप सहायक सचिव आयन ब्राउनली ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत से हमने पहले ही 4,000 से अधिक नागरिकों को बुलवा लिया है। हम अभी चार और उड़ानें संचालित करने वाले हैं।’’
यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases in India: 12 घंटे में 299 लोग कोरोना वायरस से हुए ठीक, लेकिन 29 की मौत, कुल आंकड़ा 21393
यह भी पढ़ें : अमेरिका पर हुआ हमला, ट्रंप ने Coronavirus को लेकर दिया ये बयान
भारत से वापस जाएंगे और 6000 अमेरिकी
ब्राउनली ने कहा कि भारत में अभी भी बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिक रहे हैं। अमेरिका इन्हें भी वापस बुलाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में 6,000 अमेरिकी नागरिकों को भारत से वापस लेकर आया जाएगा।