Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. भारी बहुमत से अलबानिया के नए राष्ट्रपति चुने गए इलिर मेटा

भारी बहुमत से अलबानिया के नए राष्ट्रपति चुने गए इलिर मेटा

अल्बानिया की संसद ने शुक्रवार को इलिर मेटा को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया। उनके पक्ष में 87 वोट जबकि विपक्ष में सिर्फ 2 वोट पड़े।

IANS
Published on: April 29, 2017 14:16 IST
Ilir Meta | AP Photo- India TV Hindi
Ilir Meta | AP Photo

तिराना: अल्बानिया की संसद ने शुक्रवार को इलिर मेटा को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया। उनके पक्ष में 87 वोट जबकि विपक्ष में सिर्फ 2 वोट पड़े।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा संसद स्पीकर और सोशलिस्ट मूवमेंट फॉर इंटेग्रेशन के प्रमुख हैं। वह 2022 तक राष्ट्रपति पद पर रहेंगे। नए राष्ट्रपति के लिए चौथे दौर के मतदान में मेटा के नाम को मंजूरी ली। इससे पहले 3 दौर का मतदान नहीं हो पाया था क्योंकि सत्तारूढ़ बहुमत पक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार पेश नहीं किया गया।

बहुमत पक्ष के प्रतिनिधियों ने पहले 3 सत्रों में कहा कि वे इस प्रक्रिया में विपक्ष के शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। देश के नए राष्ट्रपति के नाम का प्रस्ताव सोशलिस्ट मूवमेंट फॉर इंटेग्रेशन की ओर से दिया गया और उन्हें सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी का सर्वसम्मति से समर्थन मिला।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement