Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. फ्रांस में हमले के बाद ओलम्पिक खेलों की सुरक्षा मजबूत करेगा ब्राजील

फ्रांस में हमले के बाद ओलम्पिक खेलों की सुरक्षा मजबूत करेगा ब्राजील

फ्रांस के नीस में गुरुवार रात हुए आतंकवादी हमले के बाद ब्राजील आगामी रियो ओलम्पिक खेलों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिक चौकस हो गया है।

IANS
Published on: July 16, 2016 13:14 IST
brazil olympic- India TV Hindi
brazil olympic

रियो डी जेनेरियो: फ्रांस के नीस में गुरुवार रात हुए आतंकवादी हमले के बाद ब्राजील आगामी रियो ओलम्पिक खेलों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिक चौकस हो गया है। उसने इस दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाने की प्रतिबद्धता जताई है।नीस में हुए ट्रक से हुए आतंकवादी हमले में 84 लोगों की मौत हो गई।

टेलीविजन समाचार चैनल 'ग्लोबोन्यूज' के साथ एक साक्षात्कार में रक्षा मंत्री राउल जुगमान ने फ्रांस के नीस में हुए जनसंहार के प्रति चिंता जताई और कहा कि ब्राजील अगस्त से होने वाले ओलम्पिक खेलों से पहले और इन खेलों के दौरान सीमा पर जांच कार्यो को मजबूत करेगा।

जुगमान ने कहा कि नीस हमले के बाद सरकार और देश की खुफिया एजेंसिया सुरक्षा की नई प्रक्रियाओं पर काम कर रही हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि मंत्रालय पिछले दो साल से नियमित तौर पर फ्रांस की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है और अभी तक ब्राजील में किसी भी प्रकार के आतंकवादी हमले के खतरे की कोई सूचना नहीं मिली है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement