Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. CRIME: प्रेमी करता था Facebook का ज्यादा इस्तेमाल, प्रेमिका ने कर दी हत्या

CRIME: प्रेमी करता था Facebook का ज्यादा इस्तेमाल, प्रेमिका ने कर दी हत्या

सोशल हो चुकी दुनिया में जब सोशल मीडिया ही आपकी जान का दुश्मन बन जाए तो क्या कहेंगे। शक के बिनाह पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस बार वारदात की वजह बना है।

India TV News Desk
Updated on: February 23, 2016 16:44 IST
crime- India TV Hindi
crime

लंदन: सोशल हो चुकी दुनिया में जब सोशल मीडिया ही आपकी जान का दुश्मन बन जाए तो क्या कहेंगे। शक के बिनाह पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस बार वारदात की वजह बना है। वारदात भी ऐसी कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएं, एक ऐसा जुर्म जिसे जानने के बाद शायद कोई भी प्रेमी फेसबुक पर ज्यादा वक्त बिताने की हिमाकत कर पाए। जी हां लंदन में एक ऐसा वाक्या सामने आया है जिसमें एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वो फेसबुक पर ज्यादा वक्त बिताता था।

एक अंग्रेजी डेली में छपी खबर के मुताबिक एक ब्रिटिश हेयरड्रेशर को पिछले हफ्ते आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस लड़की का गुनाह इतना सा था कि उसने अपने प्रेमी के सीने में खंजर उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देने के पीछे की वजह सिर्फ इतनी सी थी कि प्रेमिका को शक था कि उसका ब्वॉयफ्रेंड फेसबुक पर ज्यादा वक्त बिताता है। 24 साल के डेमोन सेर्शन की हत्या के जुर्म में कारवास की सजा पाते ही 23 साल की टेरी मैरी पॉमर की आंखों में आंसू आ गए।

सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स इन दोनों के रिश्ते के भयावह अंत की कहानी कहती हैं। ब्वॉयफ्रेंड की हत्या से पहले पॉमर ने पोस्ट किया, मैं जब भी उससे फेसबुक पर बातें किया करती थी वो मुझे बुरी तरह इरिटेट करता था, जब मैं उससे बात करती थी वो मुझे बुरी तरह नजरअंदाज कर देता था। वो हर रोज सोशल मीडिया पर पर यह साझा करती थी कि किस तरह उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे नजरअंदाज करता है, वो बताती थी कि उसका ब्वॉयफ्रेंड हर रोज फेसबुक को स्क्रॉल करता था...नई-नई लड़कियों को जोड़ता था और उनके साथ अपनी शर्टलेस तस्वीर साझा करता था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement