क्वींसलैंड: गाय शाकाहरी जानवर है जिसका हरी घास प्रिय भोजन है। गाय वह अपने वज़न के करीब 20 प्रतिशत के बराबर घास दिन भर में खाती हैं लेकिन लगता एक गाय ऐसी भी है जो घास से बोर हो गई और उसने कुछ ऐसा खा लिया कि उसका मालिक भौंचक्का रह गया।
डेली मेल के अनुसार ऑस्ट्रैलिया के शहर क्वींसलैंड में एक ऐसा क़िस्सा सामने आया है जिसे सुनकर आपको यक़ीन नहीं होगा। इस गाय ने घास चरते-चरते सांप ही खा लिया वो भी बड़े मज़े से और उसे ज़रा भी पता नहीं चला कि वह खा क्या रही है। उसके मालिक जैनेट बुकानन ने जब ये देखा तो पूछ बैठा, ''क्या तुम सचमुच ये खा रही हो?’
बहरहाल सांप मरा हुआ था और उसे खाने से गाय को कोई नुकसान नही हुआ और वह पूरी तरह स्वस्थ है। दूध देने वाली गाय प्रतिदिन 100 किलो ताज़ा घास खाती है जो उसका मुख्य आहार होता है। इसके अलावा गाय को अन्य सूखा आहार भी दिया जाता है।