वारसा: दक्षिण पश्चिम पोलैंड में द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले के एक अपार्टमेंट की इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये।
ये भी पढ़े
- ...जब प्रोटोकॉल अधिकारी ने PM मोदी और शेख हसीना से कहा ‘स्टेप डाउन’
- कॉल सेंटर घोटाले का आरोपी सागर ठक्कर उर्फ शैगी गिरफ्तार
- 1971 युद्ध के शहीदों को PM मोदी का सलाम, आतंक पर PAK को खूब सुनाया
अधिकारियों ने बताया कि श्वान दल के साथ दमकल विभाग के कर्मचारी स्विबोदजीस शहर में ढही इस इमारत के मलबे की तलाशी ले रहे हैं और यह आश्वस्त कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति मलबे में नहीं फंसा हो।
दमकल विभाग के क्षेत्रीय प्रवक्ता दानिएल मुचा ने बताया कि गैस विस्फोट के चलते तीन मंजिली इमारत के उपर के दो तल ढह गये। निर्माण विशेषज्ञ इमारत ढहने के कारण का पता लगा रहे हैं।
बचाव प्रबंधन केंद्र ने बताया कि कल छठे मृतक का शव बरामद हुआ। मरने वालों में दो स्कूली छात्र थे।
प्रधानमंत्री बियाता एसजाइदलो कल पीडि़तों एवं बचाव दल के कर्मियों से बात करने के लिये घटनास्थल पहुंचे थे। घटनास्थल वारसा से 420 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
घायलों को स्विबोदजीस और रोकला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे में जीवित बची स्तानिसला नामक एक पीडि़त ने टीवीएन24 को बताया कि किसी चमत्कार ने ही उसे बचाया।