Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पोलैंड: इमारत ढहने से 6 लोगों की मौत, 4 घायल

पोलैंड: इमारत ढहने से 6 लोगों की मौत, 4 घायल

दक्षिण पश्चिम पोलैंड में द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले के एक अपार्टमेंट की इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये।

Bhasha
Published on: April 09, 2017 10:25 IST
building- India TV Hindi
building

वारसा: दक्षिण पश्चिम पोलैंड में द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले के एक अपार्टमेंट की इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये।

ये भी पढ़े

अधिकारियों ने बताया कि श्वान दल के साथ दमकल विभाग के कर्मचारी स्विबोदजीस शहर में ढही इस इमारत के मलबे की तलाशी ले रहे हैं और यह आश्वस्त कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति मलबे में नहीं फंसा हो।

दमकल विभाग के क्षेत्रीय प्रवक्ता दानिएल मुचा ने बताया कि गैस विस्फोट के चलते तीन मंजिली इमारत के उपर के दो तल ढह गये। निर्माण विशेषज्ञ इमारत ढहने के कारण का पता लगा रहे हैं।

बचाव प्रबंधन केंद्र ने बताया कि कल छठे मृतक का शव बरामद हुआ। मरने वालों में दो स्कूली छात्र थे।

प्रधानमंत्री बियाता एसजाइदलो कल पीडि़तों एवं बचाव दल के कर्मियों से बात करने के लिये घटनास्थल पहुंचे थे। घटनास्थल वारसा से 420 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

घायलों को स्विबोदजीस और रोकला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे में जीवित बची स्तानिसला नामक एक पीडि़त ने टीवीएन24 को बताया कि किसी चमत्कार ने ही उसे बचाया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement