Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस में जहरीली शराब के सेवन से 32 लोगों की मौत, 25 लोग अस्पताल में भर्ती

रूस में जहरीली शराब के सेवन से 32 लोगों की मौत, 25 लोग अस्पताल में भर्ती

लोगों के खून में मेथनॉल पाया गया और कुछ मामलों में लोगों की सांद्रता घातक खुराक लेने से तीन से पांच गुना अधिक हो गई। नकली शराब बेचने के आरोप में अब तक 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

Reported by: IANS
Published : October 11, 2021 9:50 IST
रूस में जहरीली शराब के...
Image Source : IANS (REPRESENTATIONAL IMAGE) रूस में जहरीली शराब के सेवन से 32 लोगों की मौत, 25 लोग अस्पताल में भर्ती

मास्को: रूस के ऑरेनबर्ग क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से कुल 32 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कुल 64 लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था। रविवार को टीएएसएस न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अभी 25 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और सात अन्य का इलाज चल रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टीएएसएस की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि लोगों के खून में मेथनॉल पाया गया और कुछ मामलों में लोगों की सांद्रता घातक खुराक लेने से तीन से पांच गुना अधिक हो गई। नकली शराब बेचने के आरोप में अब तक 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

स्थानीय पुलिस को ऑरेनबर्ग के ओस्र्क शहर में एक गोदाम और एक उत्पादन सुविधा मिली, जहां सरोगेट शराब की 1,279 बोतलें जब्त की गईं। दो दिनों की सामूहिक जांच के दौरान ओरेनबर्ग क्षेत्र के 11 जिलों में लगभग 800 बोतल अवैध शराब जब्त की गई।

क्रेमलिन के सरोगेट अल्कोहल के खिलाफ अभियान के बावजूद, नकली शराब विषाक्तता की समस्या ने लंबे समय से देश को परेशान कर रखा है। दिसंबर 2016 में, नकली मादक पेय पीने के बाद रूस के इरकुत्स्क में 70 से अधिक लोग मारे गए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement