ज्यूरिख: स्विटजरलैंड के म्यूनिख शहर में मस्जिद में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर तीन लोगों को घायल कर दिया। इस मस्जिद में अक्सर सोमालियाई आव्रजक इबादत करने के लिए पहुंचते हैं। ज्यूरिख पुलिस के प्रवक्ता मार्को बिसा ने कल बताया कि पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है कि सिल नदी के पुल पर मिले एक शव का संबंध भी तो कहीं इस घटना से नहीं है।
हालांकि अधिकारी इस हमले को आतंकी घटना नहीं मान रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगा कि जर्मनी के बर्लिन में हुई घटना से म्यूनिख मस्जिद में गोलीबारी की घटना का कोई संबंध है अथवा नहीं।
बर्लिन में कल एक वाहन एक क्रिसमस बाजार में घुस गया था और इससे कुचलकर 12 लोगों की मौत हो गई तथा अनेक लोग घायल हो गए। बिसा ने संवाददाताओं को बताया कि अग्यात व्यक्ति ने कई गोलियां चलाईं और फिर वह भाग गया। गोलीबारी इबादत कक्ष में हुई जहां बहुत से लोग थे। दो घायलों की हालत गंभीर है।