मार्सिले: फ्रांस के दक्षिणी शहर मार्सिले में रविवार को एक शख्स ने रेलवे स्टेशन पर 2 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके फौरन बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मार गिराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस के भूमध्यसागरीय तटीय शहर मार्सेय के मुख्य ट्रेन स्टेशन में हमलावर ने चाकू से हमला कर 2 लोगों की हत्या कर डाली, जिसके बाद वहां गश्त लगा रहे सैनिकों ने उसे गोली मार दी।
स्थानीय अधिकारी ओलिवर दे माजियेरेज ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2 बजे हुए इस हमले में दो पीड़ितों को चाकू मार कर उनकी हत्या कर दी गई। स्थानीय अभियोजक जैवियर ताराबे ने बताया कि सैनिकों ने हमलावर को गोली मार दी। इस बीच, मार्सिले पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि वह सेंट चार्ल्स स्टेशन के आसपास स्थित इलाकों में जाने से परहेज करें।
जांच से जुड़े एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि माना जाता है कि हमलावर ने राहगीरों पर हमला करने से पहले अल्लाह हु अकबर का नारा लगाया था। फ्रांस के गृहमंत्री जेरार्द कोलोंब ने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि वह तत्काल मार्सिले का दौरा करेंगे।