Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. 101 साल की उम्र में इन्होंने किया ऐसा कारनामा, जिसने भी सुना वह दंग रह गया

101 साल की उम्र में इन्होंने किया ऐसा कारनामा, जिसने भी सुना वह दंग रह गया

कौन कहता है कि शौक केवल बचपन में ही पूरे किए जा सकते हैं कुछ लोग होते हैं जो बुढ़ापे में भी अपने सपनों को पूरा करते हैं। यहीं वो लोग हैं जो यह साबित करते हैं कि जीवन सिर्फ एक ही है इसमें हमें हर वो चीज करनी चाहिए जो हमारा मन करे।

India TV News Desk
Published : May 17, 2017 12:19 IST
101 year old daredevil sets new skydiving record
101 year old daredevil sets new skydiving record

कौन कहता है कि शौक केवल बचपन में ही पूरे किए जा सकते हैं कुछ लोग होते हैं जो बुढ़ापे में भी अपने सपनों को पूरा करते हैं। यहीं वो लोग हैं जो यह साबित करते हैं कि जीवन सिर्फ एक ही है इसमें हमें हर वो चीज करनी चाहिए जो हमारा मन करे। फिर चाहे आपकी उम्र 18 साल हो या फिर 101। आज हम आपको ऐेसे ही एक व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 101 साल की उम्र में अपना वो शौक पूरा किया जिसे कम उम्र के लोग भी करने से डर जाएंगे। (VIDEO: चीन में हुआ कुछ ऐसा की आसमान से होने लगी आग की बारिश)

ब्रिटेन में रहने वाले 101 वर्ष के बुजुर्ग ने स्काइडाइविंग करने का साहस किया जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। 15,000 फीट ऊपर से छलांग लगाकर उन्‍होंने इतिहास रच दिया और रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।  ब्रिटिश आर्म्ड फोर्सेज के लिए धन जुटाने के लिए 101 वर्ष के बुजुर्ग वर्दुन हायस ने यह कारनामा दिखाकर 1,000 पाउंड कमाने का लक्ष्य हासिल किया।

वर्दुन हायस ब्रिटिश सेना के पूर्व सैनिक हैं। उन्होंने अपने इस अनुभव को एक अंग्रेजी पत्रिका के साथ शेयर किया। उन्‍होंने कहा, ‘सुंदर, मैं कल इसे फिर से करुंगा।‘ वर्दुन ने इस बारे में कहा कि 90 साल की उम्र में ही उनका सपना था कि वे स्‍काईडाइविंग करें लेकिन उस वक्‍त उनकी पत्‍नी ने रोक दिया था। द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाले इस सैनिक ने गत वर्ष अपना 100 वां जन्म दिन बनाया और साथ ही स्काईडाइव में अपनी पहली छलांग के साथ कीर्तिमान बना लिया।

सके पहले इतनी ऊंचाई से स्काईडाइव करने का रिकॉर्ड 101 साल 3 दिन की उम्र वाले कनाडाई बुजुर्ग के नाम दर्ज था और वर्दुन हायस की उम्र 101 साल 37 दिन है। एक अंग्रेजी पत्रिका से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, ‘कई लोग उनसे पूछते हैं कि मैं इतने दिनों तक कैसे जीवित हूं।' मैं कहता हूं, 'बस सांस लेते रहो।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement