न्यूयॉर्क: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 10 वर्षीय बच्चे को फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम साइट पर बग ढूंढ़ने के लिए 10,000 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया है। प्रौद्योगिकी वेबसाइट 'वेंचरबीट डॉट कॉम' के मुताबिक, फिनलैंड निवासी जानी ने अपने दम पर इंस्टाग्राम में इस सुरक्षा दोष की खोज की थी। इस 10 वर्षीय बच्चे ने इंस्टाग्राम पर उस बग की खोज की थी, जिसकी सहायता से वह साइट पर मौजूद किसी भी टिप्पणी को नष्ट कर सकता था।
ई-मेल से दी थी बग की जानकारी
रपट के मुताबिक, जानी ने इस बग की ईमेल के द्वारा सूचना दी थी और इसका सबूत देने के लिए उसने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक टिप्पणी को नष्ट करके दिखाया। इस सुरक्षा खामी को फरवरी में ठीक कर लिया गया था और फेसबुक ने जानी को इसका पुरस्कार मार्च में दिया था।
इंटरनेट सिक्यूरिटी रिसर्चर बनना चाहता है ये बच्चा
रपट में जानी के हवाले से लिखा गया है, "मैं साइट पर किसी को भी हटाने में सक्षम हो गया था। जस्टिन वीबर को भी।" जानी एक इंटरनेट सिक्यूरिटी रिसर्चर बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "यह मेरा सपना है। सुरक्षा बहुत जरूरी है।" इस बच्चे की इतनी कम उम्र और उसके गहरे तकनीकी ज्ञान को देखते हुए इस बात में शक की कोई गुंजाइश नहीं बचती कि जानी जो बनना चाहता है, एक दिन वह ज़रूर बन जाएगा।