Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बिना वीजा के जा सकेंगे अमेरिका, US ने भारत के इस दोस्त देश को दिया बड़ा तोहफा

बिना वीजा के जा सकेंगे अमेरिका, US ने भारत के इस दोस्त देश को दिया बड़ा तोहफा

अमेरिका ने अपने देश में आने के लिए इस देश के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, इस पश्चिमी एशियाई देश के लोग जल्द ही बिना वीजा के अमेरिका जा सकेंगे। अमेरिका अभी 40 देशों को तीन महीने के लिए बिना वीजा के अमेरिका आने की अनुमति देता है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Sep 25, 2023 16:32 IST, Updated : Sep 25, 2023 16:32 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने इजराइल को बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार अब इस एशियाई देश के लोग बिना ​वीजा के अमेरिका जा सकेंगे। इसे लेकर बाइडेन प्रशासन बड़ा निर्णय लेने जा रहा है। जल्दी ही इजरायल को ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जिसके लिए इजरायल के लोगों को अमेरिका जाने के लिए वीजा नहीं लेना पड़ेगा। माना जा रहा है कि इस सप्ताह अमेरिका द्वारा इजरायल को इस 'स्पेशल क्लब' में शामिल किया जा सकता है।

इस सप्ताह के अंत में की जा सकती है घोषणा

समाचार एजेंसी एपी रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वीजा छूट कार्यक्रम में इजरायल को शामिल करने की योजना पर इस सप्ताह के अंदर घोषणा की जा सकती है। अमेरिका का गृह सुरक्षा विभाग इस कार्यक्रम का संचालन करता है, जो वर्तमान में 40 देशों (जिसमें ज्यादातर यूरोपीय और एशियाई देश शामिल हैं) के नागरिकों को बिना वीजा के तीन महीने के लिए अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति देता है।

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन देंगे इस योजना को हरी झंडी

अमेरिका की ओर से इस बड़ी योजना को हरी झंडी अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन देंगे। इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर दी है। इसके तहत गृह सुरक्षा विभाग के मंत्री ऐलेजैंड्रो मायोरकास इजराइल को वीजा छूट कार्यक्रम में शामिल करने के संबंध में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से हरी झंडी मिलने के बाद गुरुवार को इस बारे में घोषणा कर सकते हैं।

जानिए बिना वीजा अमेरिका जाने का मतलब

इजरायल अमेरिका का सबसे अहम रणनीतिक  पार्टनर है। एशिया खासकर पश्चिम एशिया का यह यहूदी देश अमेरिका के लिए बेहद खास है। मुस्लिम देशों से घिरे इस देश की सउदी अरब से दोस्ती हाल ही में  अमेरिका ने कराने की कोशिश की है। इजरायल पर कोई भी आंच आने पर अमेरिका इस देश के लिए हमेशा खड़ा रहा है। इसी बीच इजरायल को बिना वीजा के अमेरिका जाने वाले देशों के स्पेशल क्लब में शामिल करने का मतलब इजरायल से अमेरिका के और मजबूत होते संबंधों के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि संभावना है कि ब्लिंकन मंगलवार तक इजराइल को वीजा छूट कार्यक्रम में शामिल करने की सिफारिश कर सकते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail