Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजराइल और हमास में जंग रुकेगी या जारी रहेगी, इस पर इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ये बड़ा ऐलान

इजराइल और हमास में जंग रुकेगी या जारी रहेगी, इस पर इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ये बड़ा ऐलान

इजराइल और हमास में जंग जारी है। इजराइल की सेना गाजा पर लगातार हमले कर रही है। इसी बीच इस जंग को रोकने की कोशिशों के मद्देनजर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मिडिल ईस्ट के दौरे पर आए। इस दौरान जंग रोकने की कोशिशों के बीच नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Feb 08, 2024 6:56 IST, Updated : Feb 08, 2024 6:56 IST
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
Image Source : FILE इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

Israel Hamas War: इजराइल और हमास में जंग जारी है। इस जंग को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बार फिर मिडिल ईस्ट का दौरा किया, जिससे लगा कि जंग रोकने की दिशा में इस बार कुछ अहम कदम उठाया जाएगा। लेकिन इजराइल के प्रधानमंत्री ने ऐसी किसी भी भी संभावना से इनकार करके शांति के प्रयासों पर एक बार फिर पानी फेर दिया है। 7 अक्टूबर का गहरा जख्म आज भी इजराइल को परेशान करता है। लिहाजा गाजा में हमले जारी हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास की संघर्ष विराम शर्तों को खारिज कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को संघर्ष विराम और बंधकों को छोड़ने संबंधी समझौते के लिए हमास की शर्तों को खारिज कर दिया। नेतन्याहू ने शर्तों को ‘भ्रामक’ बताया और कहा कि गाजा पर हमास के नियंत्रण को समाप्त करने तक युद्ध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक पूरी तरह जीत ​हासिल नहीं हो जाती तब तक हमास के खिलाफ जंग नहीं रुकेगी।

नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से की मुलाकात

नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात के तुरंत बाद यह टिप्पणी की। ब्लिंकन संघर्ष विराम समझौते की उम्मीद में क्षेत्र की यात्रा कर रहे हैं। नेतन्याहू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमास की भ्रामक मांगों के सामने आत्मसमर्पण करने से बंधकों को मुक्त नहीं कराया जा सकेगा, बल्कि यह एक और नरसंहार को आमंत्रित करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम पूरी तरह से जीत की ओर बढ़ रहे हैं।’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement