Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में चीन क्यों करना चाहता है अपने सैनिकों की तैनाती, जानें बीजिंग के इस कदम से भारत को क्या होगी दिक्कत?

पाकिस्तान में चीन क्यों करना चाहता है अपने सैनिकों की तैनाती, जानें बीजिंग के इस कदम से भारत को क्या होगी दिक्कत?

पाकिस्तान में चीन ने अचानक अपने सैनिकों की तैनाती की इच्छा जाहिर करके भारत की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। सूत्रों के अनुसार चीन का कहना है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान में पीएलए सैनिकों की तैनाती करेगा। ऐसा होता है तो भारत की सैन्य जासूसी का खतरा भी बढ़ेगा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 13, 2024 14:11 IST
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : REUTERS चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

बीजिंगः लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर इस बीच भारत और चीन ने भले ही 4 साल से चले आ रहे भारी तनाव को कम करने के लिए कदम उठाया हो, लेकिन बीजिंग की एक चाहत ने फिर भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं। दरअसल सूत्रों के अनुसार चीन अचानक पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए खुद के सुरक्षाबलों की तैनाती की इच्छा जाहिर की है। बीजिंग पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा के बहाने यह तैनाती करना चाहता है। 

अभी कुछ दिन पहले कराची में एक कार बम विस्फोट में कई चीनी नागरिक मारे गए थे। सूत्र कहते हैं कि इसके बाद से ही बीजिंग पाकिस्तान पर अपने स्वयं के सुरक्षा कर्मचारियों को दक्षिण एशियाई राष्ट्र में काम करने वाले हजारों चीनी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने की अनुमति देने के लिए दबाव डाल रहा है, जिसे एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है। पिछले महीने पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर में हवाईअड्डे पर हुए बम विस्फोट में दो चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई थी, जो पाकिस्तान में बीजिंग के हितों पर हमलों की श्रृंखला में नवीनतम था। यह सैनिक थाईलैंड में छुट्टियों के बाद एक परियोजना के काम पर लौट रहे थे।

चीन ने पाकिस्तान को कोसा 

इस तरह के हमलों और उन्हें रोकने में इस्लामाबाद की विफलता ने चीन को नाराज कर दिया है, जिसने पाकिस्तान को संयुक्त सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए औपचारिक बातचीत शुरू करने के लिए प्रेरित किया है। रॉयटर्स ने नाम न छापने की शर्त पर पांच पाकिस्तानी सुरक्षा और सरकारी स्रोतों से बात की, जिन्हें पहले से रिपोर्ट न की गई वार्ताओं और मांगों की प्रत्यक्ष जानकारी थी, क्योंकि वार्ता संवेदनशील है और बीजिंग द्वारा इस्लामाबाद को भेजे गए एक लिखित प्रस्ताव की समीक्षा की गई है। जिसमें कहा गया है कि चीनी खुद अपने सुरक्षाकर्मी पाकिस्तान में लाना चाहते हैं। हालांकि एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान अब तक इस तरह के कदम के लिए सहमत नहीं हुआ है।

भारत के लिए क्या होगी चिंता

अगर चीनी सैनिक पड़ोसी पाकिस्तान में तैनात होते हैं तो इससे भारत की सुरक्षा चिंताएं बढ़ जाएंगे। पाकिस्तान में तैनाती के बहाने वह भारत की सैन्य जासूसी कर सकते हैं। यह भारत की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं होगा। इसलिए भारत की चिंता चीन के इस ऐलान से बढ़ने लगी है। हालांकि भारत इस मामले पर अभी से सतर्क हो गया है। बीजिंग द्वारा इस्लामाबाद को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों को भेजे गए एक लिखित प्रस्ताव में आतंकवाद विरोधी अभियानों में सहायता करने और संयुक्त हमले करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों और सैन्य बलों को एक-दूसरे के क्षेत्र में भेजने की अनुमति देने वाले एक खंड का उल्लेख किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि चर्चा के बाद प्रेषण किया जाएगा, लेकिन पाकिस्तानी एजेंसियां ​​इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं। (रॉयटर्स)

यह भी पढ़ें

इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह नियंत्रित क्षेत्र पर किया सबसे भीषण हमला, 20 लोगों की मौत


ट्रंप ने ऐसे पूर्व शीर्ष खुफिया अधिकारी को चुना CIA का चीफ, जिसे कहा जाता है चीन के लिए "बाज"

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement