Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कौन है मासूम अरिहा, जिसका पीएम मोदी-ओलाफ शोल्ज की बैठक के दौरान उठा मुद्दा? जानें जर्मनी का जवाब

कौन है मासूम अरिहा, जिसका पीएम मोदी-ओलाफ शोल्ज की बैठक के दौरान उठा मुद्दा? जानें जर्मनी का जवाब

करीब 3 साल की मासूम बच्ची अरिहा का मुद्दा शुक्रवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी-ओलाफ शोल्ज की बैठक के दौरान उठाया गया। इस दौरान जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने भारत को पूरी तरह मदद का आश्वासन दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Oct 25, 2024 21:45 IST, Updated : Oct 25, 2024 22:02 IST
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और पीएम मोदी।
Image Source : PTI जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और पीएम मोदी।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज की बैठक के दौरान करीब तीन साल की मासूम बच्ची अरिहा का मुद्दा भी उठा। आखिर ये अरिहा कौन है और आखिर किस लिए पीएम मोदी-ओलाफ शोल्ज की बैठक के दौरान इस बच्ची का मुद्दा उठाया गया?...आइये आपको पूरा मामला बताते हैं। बता दें कि भारतीय बच्ची अरिहा शाह को जर्मनी में फोस्टर केयर (बाल देखभाल गृह) में रखा गया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह जानकारी दी। लंबे समय से अरिहा को उसके माता-पिता से मिलाने की मुहिम चल रही है।

भारतीय विदेश सचिव ने प्रेस वार्ता में बताया कि चांसलर ने प्रधानमंत्री मोदी को भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे पर बहुत करीबी नजर रखे हुए हैं। बच्ची को चोट पहुंचाये जाने के आरोपों के बाद, अरिहा करीब 36 महीने से जर्मनी में बाल देखभाल गृह में है। उसके पिता भावेश शाह और मां धारा शाह महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा भायंदर के निवासी हैं। मिस्री ने कहा, ‘‘इस पूरे मामले पर हम बहुत करीबी नजर रखे हुए हैं। बर्लिन स्थित हमारे दूतावास ने इस मुद्दे को उठाया है। कुछ सप्ताह पहले, जब हमारे विदेशमंत्री जर्मनी में थे तब भी उन्होंने इस मुद्दे को मजबूती से अपने समकक्ष के समक्ष उठाया था।’’

जर्मनी ने दिया अरिहा पर क्या जवाब

मिस्त्री ने कहा, ‘‘हां, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि आज की बैठक के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया गया। हमने जर्मनी से कहा कि भारतीय बच्ची जिस माहौल में बड़ी हो रही है वह सांस्कृतिक, धार्मिक, भाषाई स्तर पर उसका नहीं है और यह नैसर्गिक नहीं है एवं इस स्थिति का समाधान करने की जरूरत है।’’ विदेश सचिव ने कहा कि शोल्ज ने मोदी को भरोसा दिया कि ‘‘वह इस मुद्दे पर बहुत करीबी नजर रखे हुए हैं और आगे भी इसपर ध्यान देते रहेंगे। मुझे भरोसा है कि दोनों पक्ष विभिन्न माध्यमों से संपर्क बनाए रखेंगे।’ (भाषा)

यह भी पढ़ें

स्पेस स्टेशन पर फंसे 4 अंतरिक्षयात्री धरती पर लौटे, जानें सुनीता विलियम्स क्यों नहीं आ पा रही वापस?


आखिर उतर गया मालदीव का बुखार, मुइज्जू ने भारत से फिर पर्यटन शुरू करने की लगाई गुहार

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement