Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग चल रही है। इजराइल पर जब हमास ने 7 अक्टूबर को हमला किया था, तभी से इजराइल ने हमास की कमर तोड़ने की कसम खा ली थी। इजराइल ने जब पलटवार किया तो गाजा में कोहराम मच गया। दो महीने इस जंग को पूरे हो चुके हैं। इस दौरान इजराइल ने जमीनी हमले और एयर स्ट्राइक कर हमास को बहुत नुकसान पहुंचाया। अब इजराइली सेना हमास के चीफ तक पहुंचना चाहती है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उसे घेरा तो वह वह हमास की बनाई सुरंगों में छिपता फिर रहा है।
सिनवार स्थित सुरंग में छिपा है चीफ
इजरायल डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ का कहना है कि गाजा में हमास का चीफ याह्या सिनवार जमीन के नीचे छिपा हुआ है। इजरायली सेना ने याह्या सिनवार के घर के आसपास के पूरे इलाको को घेरा हुआ है लेकिन उनको लगता है कि वह घर में नहीं बल्कि भूमिगत सुरंगों के जाल में छिपा है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा है कि उनके सैनिक सिनवार के घर को घेर रहे हैं लेकिन वह भूमिगत होकर बच सकता है। ऐसे में अभी हमें उसे पकड़ने में कुछ समय लगेगा।
आईडीएफ प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा है कि खान यूनिस सिनवार का गृह क्षेत्र है। हम इस पूरे इलाके को नियंत्रण में लेने के लिए बढ़ रहे हैं, लेकिन सिनवार जमीन से ऊपर नहीं है। वह भूमिगत है। हगारी ने इससे ज्यादा जानकारी ना देते हुए कहा कि मैं यह विस्तार से नहीं बता सकता कि हम फिलहाल उसके बारे में कितना जानते हैं।
दक्षिण गाजा में लड़ रही है इजरायली सेना
आईडीएफ ने बुधवार शाम कहा कि उसके सैनिकों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस शहर को घेर लिया है और वह इसके बीच में हैं। आईडीएफ ने कहा, सेना की 98वीं डिवीजन ने हमास आतंकी संगठन के गढ़ खान यूनिस शहर में संयुक्त हमला किया। जल्दी ही सैनिकों ने हमास की खान यूनिस ब्रिगेड की सुरक्षा को तोड़ दिया और शहर को घेर लिया। सैनिकों ने जमीनी लड़ाई और हवाई हमलों में कई हमास लड़ाकों को मार डाला और करीब 30 सुरंग शाफ्ट का भी पता लगाया।