Israel Hamas War: इजराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी पर जोरदार पलटवार किया है। गाजा पट्टी पर इजराइल की एयर सट्राइक से बड़ी संख्या में रिहाइशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इसी बीच यूएन में इजराइल के राजदूत की ओर से बड़ा बयान दिया गया है। इस बयान में कहा गया है कि गाजा पर इजराइल द्वारा कब्जे की कोई मंशा नहीं है, हमारा मकसद यह है कि हम गाजा में घुसकर हमास आतंकियों को खत्म करेंगे।
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक इंटरव्यू में इजराइल को परोक्ष रूप से गाजा पर कब्जा न करने की बात कही थी। गाजा के बॉर्डर पर इस समय करीब तीन लाख सैनिक इकट्ठा हैं। इजरायल ने पिछले दिनों गाजा के 10 लाख लोगों को वहां से चले जाने के लिए कहा है। उधर, ईरान ने इजराइल को धमकी दी है कि यदि गाजा पर हमला किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसी बीच गाजा पट्टी मे हालात गंभीर बने हुए हैं।
हमास का खात्मा एकमात्र लक्ष्य
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने बातचीत में कहा, 'इजराइल को गाजा पर कब्जा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन हमास को खत्म करने के लिए जो भी जरूरी होगा वह किया जाएगा।' लेकिन चूंकि हम अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं और एकमात्र रास्ता, जैसा कि राष्ट्रपति बाइडन ने खुद बताया है, हमास को खत्म करना है।, इसलिए हमें वह करना होगा जो करना होगा उनकी क्षमताओं को नष्ट कर दें।' अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को तटीय क्षेत्र पर कब्जा करने के खिलाफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि गाजा पर कब्जा करना इजरायल की बड़ी गलती होगी।
इजराइली रक्षा मंत्री ने किया गाजा बॉर्डर का दौरा
इससे पहले हमास को जड़ से उखाड़ने और जमीनी हमले करने के लिए बेताब इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा बॉर्डर का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात सैनिकों से मुलाकात की। दक्षिण इजराइल में सैनिकों से मुलाकात के दौरान रक्षामंत्री गैलेंट ने कहा कि इजराइल चुप नहीं बैठेगा, क्योंकि हमास ने महिलाओं और बच्चों सहित उनके नागरिकों को मार रहा है। आम नागरिकों को अब भी निशाना बना रहा है या फिर उनका अपहरण कर रहा है।
यह लड़ाई अंधकार और प्रकाश के बीच
रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि यह लड़ाई अंधकार के खिलाफ प्रकाश के बीच है। हम सभी हमास आतंकवादियों तक पहुंच जाएंगे। हम मिशन को तब तक पूरा नहीं मानेंगे जब तक वे (हमास) नष्ट नहीं हो जाते। गैलेंट ने हमास के खिलाफ लड़ने, ग्रेनेड का इस्तेमाल करने या आतंकवादियों से हथियार छीनने के साहस के लिए सैनिकों की प्रशंसा की ।दक्षिणी इजरायल में इजरायली सेना ने हमास के हथियारों का जखीरा जब्त किया है।