Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में अजीब मामला, जानें किसने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ वीपीएन का इस्तेमाल गैर-इस्लामी

पाकिस्तान में अजीब मामला, जानें किसने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ वीपीएन का इस्तेमाल गैर-इस्लामी

पाकिस्तान के धार्मिक संस्थान इस्लामिक विचारधारा परिषद ने शुक्रवार को जारी किए गए फतवे पर सफाई दी है। फतवे में कहा गया था कि इंटरनेट के लिए इस्तेमाल होने वाला वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) इस्लाम विरोधी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 18, 2024 21:04 IST, Updated : Nov 18, 2024 21:04 IST
Internet in Pakistan
Image Source : FILE AP Internet in Pakistan

इस्लामाबाद: प्रतिबंधित ऑनलाइन सामग्री देखने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के इस्तेमाल को ‘गैर-इस्लामी’ करार देने के फैसले की बड़े पैमाने पर आलोचना होने के बाद पाकिस्तान के मौलवियों के शीर्ष संगठन के प्रमुख ने सफाई दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने, ईशनिंदा करने या चरित्र हनन के लिए इस सेवा का इस्तेमाल किया जाता है तो यह इस्लाम के खिलाफ है। 

इस्लामिक विचारधारा परिषद के अध्यक्ष का फरमान

सरकार को धार्मिक मुद्दों पर सलाह देने वाली इस्लामिक विचारधारा परिषद (सीआईआई) के अध्यक्ष अल्लामा रागिब नईमी ने शुक्रवार को यह फरमान जारी करके विवाद खड़ा कर दिया कि वीपीएन का इस्तेमाल गैर-इस्लामी है। कई धार्मिक नेताओं और डिजिटल मीडिया विशेषज्ञों ने इस आदेश पर सवाल उठाए। हालांकि, उन्होंने ‘जियो न्यूज’ के कार्यक्रम ‘जियो पाकिस्तान’ से बात करते हुए अपने बयान में संशोधन किया। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे वह पंजीकृत वीपीएन हो या गैर पंजीकृत, यदि अभद्र या अनैतिक साइट तक पहुंचने का प्रयास किया जाता है, चरित्र हनन किया जाता है, राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ बयान दिए जाते हैं, या यदि ईशनिंदा की विभिन्न घटनाएं इसके माध्यम से फैलाई जाती हैं, तो इसका उपयोग करना पूरी तरह से गैर-इस्लामी होगा।’’ हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इसका उपयोग शिक्षा, संचार या सकारात्मक संदेश देने के लिए किया जा रहा है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। 

यह भी जानें

नईमी ने कहा, ‘‘अगर आप वीपीएन रजिस्टर करते हैं और सकारात्मक गतिविधि या सकारात्मक आलोचना करते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि (वीपीएन में) उपयोगकर्ता का स्थान गोपनीय रहता है यह जानकारी प्राप्त नहीं होती है कि कौन कहां से काम कर रहा है। इसलिए, जब हम इन तकनीकी मामलों के बारे में बात करते हैं, तो वास्तव में, गतिविधि से तय होता है कि वह इस्लामी है या गैर-इस्लामी।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:

'पाकिस्तान के आंतरिक मामलों हस्तक्षेप नहीं करेंगे ट्रंप, बांग्लादेश पर रहेगी नजर'; जानें किसने कही ये बात

In Pics: अपनी विविधता और सांस्कृतिक धरोहर के लिए फेमस है ब्राजील, विश्वभर में मशहूर हैं ये चीजें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement