Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के आम चुनाव में भारी धांधली के आरोपों के बावजूद मतदान जारी, हिंसा के चलते मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप

पाकिस्तान के आम चुनाव में भारी धांधली के आरोपों के बावजूद मतदान जारी, हिंसा के चलते मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी चुनाव प्रबंधन प्रणाली इंटरनेट पर निर्भर नहीं है और इसलिए इंटरनेट सेवा निलंबित रहने का असर उसके कामकाज पर नहीं पड़ेगा। पाकिस्तान की सरकार ने ‘खराब होती सुरक्षा स्थिति’’ के मद्देनजर मतदान के दिन मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: February 08, 2024 16:44 IST
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ अपना वोट डालते हुए। - India TV Hindi
Image Source : PTI पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ अपना वोट डालते हुए।

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान भारी धांधली किए जाने की बात सामने आई है। कई जगहों पर गोलियां चलने से कुछ लोगों की मौत भी हो गई है। देश भर में कई जगहों से चुनावी हिंसा की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। इन सबके बावजूद पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बढ़ती हिंसा के मद्देनजर मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा है कि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बाधित होने का चुनवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

इस बार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सेना के समर्थन से चौथे कार्यकाल की उम्मीद कर रहे हैं। मतदान सुबह शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद ‘बिगड़ते सुरक्षा हालात’ के मद्देनजर देश भर में मोबाइल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। वहीं, खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी हमले में चुनावी ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों की मौत होने और छह अन्य के घायल होने की भी खबर है। चुनाव से ठीक एक दिन पहले बुधवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो धमाकों में कम से कम 30 लोग मारे गए थे। सुरक्षा कारणों से अफगानिस्तान और ईरान के साथ लगती सीमा को बृहस्पतिवार को बंद किया गया है।

12 करोड़ से अधिक मतदाता कर रहे वोट

देशभर के कुल 12,85,85,760 मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतदान के मद्देनजर आज देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मतदान पूरा होने के तत्काल बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। आम चुनाव के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘जियो न्यूज’ से कहा कि हाल के आंतकवादी हमलों में लोगों की जानें गई है इसलिए ‘‘ हमने मतदान वाले दिन मोबाइल सेवाएं बंद करने का निर्णय किया है।’’ ऐसी खबरें भी हैं कि कराची और पेशावर सहित कुछ शहरों में फोन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। निर्दलीय उम्मीदवार मुस्तफा नवाज खोखर ने मोबाइल फोन सेवाओं के निलंबन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान के दिन मोबाइल नेटवर्क बंद करना ‘‘चुनाव के दिन धांधली की शुरुआत है।

पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात

 मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा ने कहा कि चुनाव शांति पूर्ण माहौल में कराए जाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि टीवी पर मोबाइल सेवा बंद होने की खबर देखी हैं, ऐसे फैसले गृह मंत्रालय लेता है। उन्होंने कहा,‘‘ हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे सुरक्षा पाकिस्तान निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि ईसीपी सेवाएं पुन: शुरू करने के लिए मंत्रालय से नहीं कहेगा। सीईसी राजा ने कहा , ‘‘अगर हम उनसे मोबाइल सेवा शुरू करने के लिए कहते हैं और कोई आतंकवादी हमला हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा।’’ पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार नेशनल असेंबली के लिए 5,121 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान चुनाव में पूर्व पीएम इमरान खान ने जेल से ही डाला वोट, मगर बुशरा बीबी जानें क्यों नहीं कर सकीं मतदान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement