Wednesday, January 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बिजली और आटे की बढ़ी कीमतों का विरोध, PoK में सड़क पर उतरे लोग; पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

बिजली और आटे की बढ़ी कीमतों का विरोध, PoK में सड़क पर उतरे लोग; पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

पाक अधिकृत कश्मीर में लोग महंगाई से त्रस्त हैं। बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। महंगाई के विरोध में पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में लोग सड़क पर उतर आए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 12, 2024 11:06 IST, Updated : May 12, 2024 11:06 IST
protests in pakistan occupied Kashmir (file)
Image Source : FILE protests in pakistan occupied Kashmir (file)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में पुलिस कार्रवाई के विरोध में आयोजित हड़ताल के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं खुले और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। इस दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों के पथराव करने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। यह पहली बार नहीं हा जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जनता ने पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। इससे पहले भी पीओके में इस तरह के विरोध प्रदर्शन देखने को मिलते रहे हैं। 

पुलिसे ने दागे आंसू गैस के गोले

‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, ‘जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी’ (जेकेजेएएसी) के आह्वान पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में कामकाज बंद रखने और चक्का जाम हुआ था। इस हड़ताल के दौरान प्रदर्शनकारियों की चरफ से पथराव करने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे घरों और मस्जिदों में रह रहे लोग भी प्रभावित हुए। पीओके के समहनी, सेहंसा, मीरपुर, रावलकोट, खुइरत्ता, तत्तापानी, हट्टियन बाला में विरोध प्रदर्शन हुए। 

आटे के बढ़े दाम, सड़क पर जनता 

जेकेजेएसी ने मुजफ्फराबाद और मीरपुर संभाग के विभिन्न हिस्सों में रातभर की छापेमारी में अपने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शुक्रवार को बंद का आह्वान किया था। जेकेजेएएसी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि राज्य भर के लोग 11 मई को मुजफ्फराबाद की ओर मार्च निकालेंगे। पब्लिक एक्शन कमेटी के जुड़े लोग बिजली बिलों पर लगाए गए करों के विरोध और आटे के लगातार बढ़े दामों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल अगस्त में भी इसी तरह की हड़ताल का आयोजन किया गया था। (भाषा) 

यह भी पढ़ें:

अफगानिस्तान में बाढ़ ने मचाई तबाही, 300 से अधिक लोगों की गई जान; सैकड़ों घायल

आतंकी हरदीप निज्जर हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, कनाडा की पुलिस ने चौथे संदिग्ध को गिरफ्तार किया

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement