Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अगले साल जी-20 की अध्यक्षता करेगा भारत, अमेरिका ने जताया समर्थन, पाकिस्तान को लेकर भी दिया बयान

अगले साल जी-20 की अध्यक्षता करेगा भारत, अमेरिका ने जताया समर्थन, पाकिस्तान को लेकर भी दिया बयान

US India G-20 Presidency: भारत अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाला है। इसे लेकर अमेरिका ने कहा है कि वह उत्साहित है। उसने कहा है कि वह मौजूदा खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा चुनौतियों समेत कई मुद्दे उठाएगा।

Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: December 01, 2022 14:42 IST
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका अगले साल भारत की जी-20 की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए उत्साहित है। भारत ने गुरुवार को दुनिया की सबसे अमीर अर्थव्यवस्थाओं के समूह की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभाली। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम एक मजबूत वैश्विक अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के अपने प्रयास जारी रखते हुए मौजूदा खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने समेत विभिन्न मुद्दों पर अगले साल भारत की जी-20 की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं।’’

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अगले साल भारत की यात्रा करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जैसा कि आपने देखा कि राष्ट्रपति ने यहां अपने कार्यकाल में जी-20 में भाग लिया है। अभी मेरे पास यात्रा के बारे में बताने के लिए कोई जानकारी नहीं है।’’ इस बीच, व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख के प्रभार संभालने पर बुधवार को कहा कि अमेरिका, इस्लामाबाद के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।

आसिम मुनीर को लेकर भी बोलीं

लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पाकिस्तानी सेना की कमान संभाली। कैरिन ज्यां-पियरे ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ हमारे दीर्घकालीन सहयोग को अमेरिका महत्व देता है और उसका मानना है कि एक समृद्ध और लोकतांत्रिक पाकिस्तान, अमेरिकी हितों के लिए अहम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के लोगों और क्षेत्र के लिए स्थिरता, समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए उसके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement