Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु सहयोग में बाधाओं को दूर करने के लिए US उठा रहा है कदम: जेक सुलिवन

भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु सहयोग में बाधाओं को दूर करने के लिए US उठा रहा है कदम: जेक सुलिवन

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा है कि भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु सहयोग में बाधाओं को दूर करने के लिए अमेरिका जरूरी कदम उठा रहा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 06, 2025 16:43 IST, Updated : Jan 06, 2025 17:00 IST
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन
Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन

Jake Sullivan India Visit: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। इस दौरान सुलिवन ने आईआईटी-दिल्ली में अपने संबोधन में कहा कि भारत के साथ अपने संबंधों को अमेरिका लगातार प्रगाढ़ कर रहा है। अमेरिकी एनएसए ने कहा कि कि भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु सहयोग में बाधाओं को दूर करने के लिए अमेरिका आवश्यक कदम उठा रहा है। सुलिवन ने कहा कि पिछले चार वर्षों में अमेरिका-भारत संबंध सहयोग के नए स्तर पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी एनएसए ने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

NSA जेक सुलिवन ने जयशंकर से की मुलाकात

इससे पहले सोमवार को की जेक सुलिवन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग को बढ़ाने पर बात की। भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं और मुलाकात पर खुशी जताई। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से मिलकर खुशी हुई। हमने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग को और बढ़ाने पर चर्चा की। इसके आग जयशंकर ने लिखा कि पिछले चार सालों के दौरान हमारे बीच जो संवाद हुए वह सराहनीय हैं। उनके व्यक्तिगत योगदान के लिए मैं आभारी हूं, जिसने भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को और भी मजबूत किया।

जेक सुलिवन का अहम दौरा

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण 20 जनवरी को होगा। ट्रंप के शपथग्रहण से पहले अमेरिकी के एनएसए की भारत यात्रा के बेहद अहम माना जा रहा है। सुलिवन और भारतीय एनएसए अजीत डोभाल अपनी वार्ता में, आईसीईटी के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श करेंगे, जिसे बाइडेन के राष्ट्रपति रहते भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के विस्तार के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण पहल माना जाता है। 

यह भी पढ़ें:

उड़ते हुए प्लेन के इंजन में लगी आग, काठमांडू में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; 76 लोग थे सवार

उत्तर कोरिया ने नए साल में दुश्मनों को दिया संदेश, ब्लिंकन के सियोल दौरे के समय किया मिसाइल टेस्ट

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement