Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दुनिया में बढ़ी भारत की धाक, रिकॉर्ड तीसरी बार पीएम बनने पर मोदी को बधाई देने अमेरिका से आया US Congress प्रतिनिधि मंडल

दुनिया में बढ़ी भारत की धाक, रिकॉर्ड तीसरी बार पीएम बनने पर मोदी को बधाई देने अमेरिका से आया US Congress प्रतिनिधि मंडल

रिकॉर्ड तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिलकर उन्हें बधाई दी है। साथ ही इस दल ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत में संपन्न हुए निष्पक्ष चुनावों की सराहना भी की। प्रतिनिधिमंडल ने भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूती देने पर चर्चा की।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: June 20, 2024 23:46 IST
पीएम मोदी से मुलाकात करता अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल। - India TV Hindi
Image Source : X @NARENDRAMODI पीएम मोदी से मुलाकात करता अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल।

नई दिल्लीः रिकॉर्ड तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भारत की धाक दुनिया में और भी बढ़ गई है। पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देने अमेरिका से कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली पहुंचा। अमेरिकी कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को यहां नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें  बधाई दी। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने भारत में हाल ही में संपन्न आम चुनावों की सफलता की पुरजोर सराहना की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि 'हाउस फॉरेन अफेयर्स' कमेटी के अध्यक्ष प्रतिनिधि माइकल मैककॉल के नेतृत्व में सात सदस्यीय अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भारत-अमेरिका संबंधों को सबसे महत्वपूर्ण बताया।

साथ ही व्यापार, नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकी, रक्षा, जन-जन के बीच आदान-प्रदान सहित सभी क्षेत्रों में व्यापक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी को और गहरा करने के लिए अपना मजबूत समर्थन व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के अलावा ग्रेगरी मीक्स, मैरिएनेट मिलर-मीक्स, निकोल मैलियोटाकिस, अमरीश बाबूलाल “अमी बेरा” और जिम मैकगवर्न शामिल थे। बयान में कहा गया, "प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक रूप से चुने जाने पर बधाई दी।"

भारत में संपन्न दुनिया के सबसे बड़े चुनावों की सराहना की

यूएस कांग्रेस ने भारत में हाल ही में संपन्न दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की व्यापकता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए गहरी सराहना व्यक्त की। बयान में कहा गया है प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने में अमेरिकी कांग्रेस के लगातार और द्विपक्षीय समर्थन द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के सम्मान और जन-जन के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं। उन्होंने वैश्विक भलाई के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ एक तस्वीर ''एक्स'' पर साझा करते हुए कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के मित्रों के साथ मुलाकात के दौरान विचारों के बहुत अच्छा आदान-प्रदान हुआ। प्रधानमंत्री ने पिछले साल जून में अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा को याद किया, जिसके दौरान उन्हें दूसरी बार ऐतिहासिक रूप से अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का अवसर मिला था। (भाषा) 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement