देश के दक्षिण-पूर्वी प्रांत हद्रामौत में अज्ञात बंदूकधारियों ने यमनी सैंनिकों की हत्या कर दी है। यमनी सरकारी बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई। वहीं आठ अन्य घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी समूहों से जुड़े होने के संदेह में बंदूकधारियों ने हद्रामौत के अल अब्र जिले में सैनिकों पर हमला करने के लिए घात लगाए बैठे हुए थे।
इस हमले के पीछे कौन है?
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि, जिले में सऊदी अरब द्वारा समर्थित नव-भर्ती सरकारी सैनिकों के काफिले को निशाना बनाकर घात लगाकर अटैक किया। अधिकारी के अनुसार, सरकारी सैनिकों के साथ गहन सशस्त्र टकराव के बाद संदिग्ध आतंकवादी हमलावर क्षेत्र से भाग गए। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि, इस तरह के हमले के पीछे अल-कायदा आतंकवादी समूह का हाथ है।
इस साल कई हमले हुए हैं
अबयान और अन्य पड़ोसी प्रांतों के चट्टानी इलाकों और पहाड़ी इलाकों में छिपने के दौरान अल-कायदा के आतंकवादी यमनी सरकारी बलों के खिलाफ अक्सर हिट-एंड-रन रणनीति का इस्तेमाल करते हैं।अरब प्रायद्वीप नेटवर्क में यमन स्थित अल-कायदा ने युद्धग्रस्त अरब देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए यमनी सरकार और हौथी मिलिशिया के बीच वर्षो के घातक संघर्ष का फायदा उठाया है। इसने पिछले महीनों के दौरान देश के दक्षिणी प्रांतों में सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हाई-प्रोफाइल हमले किए हैं।