
ढाका: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस बांग्लादेश की चार दिवसीय यात्रा के लिए बृहस्पतिवार को ढाका पहुंचे। गुटेरेस बांग्लादेश में 10 लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। रोहिंग्या शरणार्थियों को मिलने वाली सहायता में कटौती की खबरों के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने ढाका के मुख्य हवाई अड्डे पर गुटेरेस का स्वागत किया।
रोहिंग्या संकट ध्यान देगी दुनिया
विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) द्वारा रोहिंग्या शरणार्थियों को दी जाने वाली सहायता में संभावित कटौती की घोषणा के मद्देनजर गुटेरेस के इस दौरे पर खास निगाहें हैं। अमेरिका समेत कई वैश्विक संगठनों ने भी रोहिंग्या शरणार्थियों को दी जाने वाली सहायता में कटौती करने की घोषणा की है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आशा व्यक्त की है कि गुटेरेस की इस यात्रा से रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए सहायता जुटाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को बल मिलेगा साथ ही रोहिंग्या संकट की ओर विश्व का ध्यान आकर्षित होगा।
कॉक्स बाजार में हैं रोहिंग्या शरणार्थी शिविर
बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में जन विद्रोह के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद अंतरिम सरकार सत्ता में आई थी। संयुक्त राष्ट्र की मुख्य खाद्य एजेंसी डब्ल्यूएफपी ने इस महीने की शुरुआत में शरणार्थी अधिकारियों को लिखे एक पत्र में कहा था कि कॉक्स बाजार में खाद्य राशन में कटौती एक अप्रैल से लागू हो सकती है। कॉक्स बाजार में दर्जनों शिविरों में रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी फ्लाइट में लगी आग, सामने आई तस्वीरेंपाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया